शक्तिपाल
![](http://gnews24live.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0505-1024x801.jpg)
सोनभद्र:ऐतिहासिक विरासत विकास समिति गौतम बुद्ध विहार, मऊ कला द्वारा आयोजित बौद्ध महोत्सव आज (बुधवार) को धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी सांसद छोटेलाल खरवार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष रामनरेश पोया ने बताया कि यह महोत्सव बौद्ध धर्म, संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।महोत्सव के दौरान गौतम बुद्ध के विचारों और शिक्षाओं पर व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे। बौद्ध भिक्षुओं द्वारा प्रवचन दिए जाएंगे, जिसमें अहिंसा, शांति और करुणा के संदेश पर जोर दिया जाएगा। इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी
बौद्ध महोत्सव को लेकर स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन स्थल को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। समिति के सदस्य एवं स्वयंसेवक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
आयोजन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। समिति ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, चिकित्सा और बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है।
सुबह 10:00 बजे महोत्सव का शुभारंभ, बौद्ध भिक्षुओं द्वारा प्रवचन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का संबोधन, शाम 5:00 बजे कार्यक्रम का समापन ।