![](http://gnews24live.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250209-WA0268-1024x576.jpg)
अभिषेक शर्मा
डाला सोनभद्र – स्थानीय चौकी क्षेत्र अंतर्गत डाला चढ़ाई पर उस समय अफरा तफरी मची जब तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से पल्सर सवार व्यक्ति बाल बाल बचा । वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग पर रेणुकूट से चोपन जा रही ट्रक जब डाला चढ़ाई पहुंचते ही एक्सीडेंटल प्वाइंट डिवाइडर कटिंग पार कर रहे पल्सर चोपन थाना अंतर्गत सवार गुरमुरा निवाशी गोपाल 40 वर्ष ट्रक की चपेट में आगया टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक घटना स्थल से 100 मीटर अगले चक्के में फंसकर घसीटता हुआ आगे जाकर रुका, हेलमेट पहने गोपाल को ट्रक के धक्के से दूर जा गिरा जिससे हल्की चोट लगी है। स्थानियों की सूचना पर पहुंचे स्थानीय चौकी पुलिस ने बाइक व ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में लगे रहे ।