[ad_1]
हादसे के बाद बाइक सड़क किनारे गिर गई और अमित काफी दूर आगे जाकर गिरा।
हरियाणा में रेवाड़ी जिले के डुंगरवास गांव के समीप एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद बाइक चालक करीब 10 फीट दूर जाकर गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती क
.
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव सुनारिया निवासी करीब 35 वर्षीय अमित दिल्ली-जयपुर हाइवे से होते हुए डुंगरवास की तरफ आ रहा था। पीछे-पीछे गांव ततारपुर ईस्तमुरार निवासी सतबीर अपनी बाइक लेकर चल रहा था। गांव डुंगरवास में फार्म हाउस के पास पहुंचे तो पीछे से एक तेज रफ्तार गाड़ी आई और सतबीर के सामने अमित की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक एक तरफ गिरी और अमित काफी दूर आगे जाकर गिरा।
उसके सिर में गंभीर चोट लगी। हादसे के बाद कुछ सेकेंड के लिए आरोपी ने अपनी गाड़ी रोकी, लेकिन उसके बाद वह मौके से फरार हो गया। सतबीर ने राहगिरों की मदद से तुरंत अमित को संभाला और अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत के चलते अमित ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस मौके घटनास्थल पर पहुंची और फिर अस्पताल पहुंचकर अमित के शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं सतबीर की शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link