राजेश तिवारी
सोनभद्र– उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के ओबरा इकाई का गठन स्थानीय होटल वैभव इंटरनेशनल मे सकुशल संपन्न हुआ। संगठन के मनोनीत पदाधिकारी को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं मनोनयन पत्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया। संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि कि हमें पूर्ण विश्वास है कि यह संगठन एक ओर जहां व्यापारियों के हित के लिए कार्य करेगा वहीं दूसरी ओर संगठन के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी संगठन केवल व्यापारिक गतिविधियों तक सीमित नहीं रहते बल्कि वह सामाजिक और जनहित से जुड़े कार्यों में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।ओबरा नगर अध्यक्ष मिथिलेश अग्रहरि ने कहा कि ने कहा कि हम संगठन के प्रति अपनी पूर्ण आस्था व्यक्त करते हैं और संगठन द्वारा निर्धारित मापदंडों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे ।व्यापारी समाज की रीढ है और हम व्यापारी हित के लिए कृत संकल्पित हैं। हमारा प्रयास निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन जिसमें नेत्र जांच ब्लड डोनेशन, चिकित्सा परामर्श, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक के उपयोग को कम करके हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान स्थानीय कारीगरों और छोटे व्यापारियों को बड़े बाजारों से जोड़ने में मदद करना आदि सामाजिक उत्तरदायित्व एवं गतिविधियों का बखूबी निर्वहन करुंगा।नगर महामंत्री सुरेश सिंह ने कहा कि वैसे तो सरकार ने बहुत अच्छा बजट पेश किया है टैक्स छूट सीमा 7 लाख से बढ़ाकर 12 लाख करने से व्यापारियों को काफी राहत प्रदान करेगा। भारत सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच सबसे तेजी से बढ़ाने वाली अर्थव्यवस्था है उन्होंने कहा कि जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया को और सरल बनाया जाए जिससे छोटे और मध्यम व्यापारियों को अनुपालन में आसानी हो ।उन्होंने कहा कि ऋण सुविधा में विस्तार व्यापारियों के लिए सुलभ और कम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए विशेष योजनाएं लागू की जाए।व्यापारियों के लिए डिजिटल लेनदेन और ऑनलाइन व्यापार प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएं कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों का शोषण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।यदि कोई भी अधिकारी नाजायज तरीके से व्यापारी को परेशान करता है तो उसके विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव जैन उपाध्यक्ष क्रमशः शुभम त्रिपाठी, गिरीश पांडेय, शौकत अली, अभिषेक जायसवाल ने कहा कि व्यापारी हर तरह से शासन प्रशासन की मदद के लिए तत्पर रहता है और विभिन्न प्रकार के कर से सरकार चलाने में मदद भी करता है हम सरकार से मांग करते हैं कि व्यापार शुरू करने और संचालन के लिए आवश्यक लाइसेंस और अनुमतियों की प्रक्रिया को को सरल और तेज किया जाए। व्यापारिक समुदाय की चुनौतियां को कम किया जाए और अपने व्यवसाय और विस्तार और विकास के लिए सहायता प्रदान किया जाए।नगर मंत्री राकेश माली, दिनेश पटेल, लालबाबू सोनकर,सौरभ जायसवाल ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि व्यापार में कई प्रकार के सरकारी अनावश्यक निरीक्षण से व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।छोटे व्यापारियों को बैंक से सस्ते ब्याज दरों पर ऋण नहीं मिलता। जिससे वह निजी साहूकारों पर निर्भर रहते हैं। व्यापारिक जोखिमों जैसे चोरी, प्राकृतिक आपदा के लिए बीमा योजनाएं तो हैं ।परंतु उसका लाभ व्यापारियों को नहीं मिल पाता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा, जिला महामंत्री प्रितपाल सिंह, जिला कोषाध्यक्ष शरद जायसवाल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रवि जायसवाल, टीपू अली,नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन, नगर महामंत्री जसकीरत सिंह, नगर कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ सांवरिया, नगर संयोजक अमित अग्रवाल एवं ओबरा नगर की मनोनीत टीम मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन ने किया एवं जिला महामंत्री प्रतिपाल सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।