[ad_1]
नई दिल्ली. करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अपने जन्म के दौरान से ही चर्चा में हैं. तैमूर के साथ ही उनकी नैनी ललिता डिसिल्वा भी चर्चा में रही हैं. ललिता ने तैमूर के जन्म से ही उनकी केयर कर रही हैं. साथ ही तैमूर के छोटे भाई जेह की भी देख रेख कर रही हैं. ललिता को अक्सर तैमूर और जेह के साथ देखा गया है. ललिता ने हाल ही में करीना और सैफ की तारीफ की है. उनका कहना है कि वे स्टाफ के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं और स्टाफ के लिए भी वो ही खाना बनता है, जो सैफ-करीना खाते हैं. उन्होंने अपने 2.5 लाख रुपए की सैलरी मिलने वाली बात पर भी प्रतिक्रिया दी है.
ललिता डिसिल्वा ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में कहा, “वे (करीना कपूर खान-सैफ अली खान) बहुत ही सिंपल लोग हैं. सुबह का रूटीन ऐसा है कि स्टाफ और करीना और सैफ, हम सभी एक जैसा खाना खाते हैं. ऐसा कुछ नहीं है कि स्टाफ के लिए अलग से खाना होगा. एक जैसा खाना और एक जैसी क्वैलिटी. कई बार हम सबने साथ में खाना खाया है.”
ललिता डिसिल्वा ने बताया ढाई लाख की सैलरी का सच
ललिता डिसिल्वा ने जब उनकी 2.5 लाख रुपए प्रति महीना सैलरी के बारे में पूछा गया, तो वह हंसने लगी. उन्होंने इतनी ज्यादा सैलरी को अफवाह करार दिया. उन्होंने कहा, “ढाई लाख रुपए? काश होते! आपके मुंह में घी शक्कर. ये सब अफवाहें हैं.” ललिता, करीना-सैफ के बच्चों के लिए काफी लंबे समय से काम कर रही हैं. करीना-सैफ बच्चों की केयर के लिए ललिता को अपने साथ वेकेशन पर भी लेकर जाते हैं.
बच्चों और फैमिली के साथ खाना खाती हैं नैनीः करीना कपूर खान
करीना कपूर खान ने एक बार एक्सप्रेस अड्डा को दिए इंटरव्यू में कहा था कि बच्चों की नैनी के लिए रूल है कि उनके साथ ही खाना, खाना है. उन्होंने कहा था, “मेरे बच्चों की नैनी उनके साथ खाना खाती हैं क्योंकि सैफ और मैंने इसी तरह से खाना खाया है. अगर वह (नैनी) अलग खाती हैं, तो तैमूर ने पूछता था और जेह भी पहले से ही पूछता है- ‘तुम वहां क्यों बैठी हो? यहां बैठो’.”
Tags: Kareena Kapoor Khan, Saif ali khan, Taimur Ali Khan
FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 07:52 IST
[ad_2]
Source link