[ad_1]
भारत को टी 20 विश्व कप जीते हुए एक महीना हो गया है पर जीत का जश्न आज भी जारी है, भोपाल सिटी लाइव ग्रुप के द्वारा क्रिकेट टी 20 वर्ल्ड कप थीम पर पार्टी राजधानी भोपाल के एक होटल में आयोजित की गई। ग्रुप के फाउंडर एडवोकेट आनंद शर्मा ने बताया कि भारत ने 1
.
एंजॉय करते क्लब के सदस्य।
आनंद शर्मा ने कहा इस बार हो रहे पेरिस ओलिंपिक में भाग ले रहे हमारे सभी भारतीय एथलीट को हमारे भोपाल सिटी लाइव ग्रुप की तरफ़ से ढेर सारी शुभकामनाएं भी देते हैं। इस पार्टी की अनोखी बात यह रही कि सारे सदस्य भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी में नज़र आए। इस दौरान क्रिकेट वर्ल्ड कप की डमी ट्रॉफी एवं भारतीय क्रिकेट टीम के सितारों के कट आउट्स भी नज़र आए, साथ ही नृत्य संगीत एवं गायन की प्रस्तुतियों ने सबके दिल जीत लिया। आनंद शर्मा द्वारा तेरे जैसा यार कहाँ गीत गाया गया। तिवारी द्वारा म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंटल प्रस्तुति दी गई एवं मयंक श्रीवास्तव द्वारा डांस परफॉर्मेंस की गई ।
क्रिकेटर्स के लगाए पोस्टर्स।
सेल्फी लेकर यादगार बनाया दिन।
खूब हुई डांस मस्ती।
[ad_2]
Source link