[ad_1]
जबलपुर में 8 साल का बच्चा अचानक ही उफनते नाले में बह गया। घटना मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर कंटगी थाना के ग्राम रंगरेज की है जहां 8 साल के बच्चे का पैर फिसलने कारण गहरे नाले में बह गया। स्थानीय लोगों ने बच्चे को बचाने की भरसक कोशिश की पर तब तक वह
.
घटना की जानकारी तुरंत ही कंटगी थाना पुलिस को दी गई जिसके बाद थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों के साथ मिलकर बच्चे को तलाश करने की कोशिश की, पर जब करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी बच्चा नहीं मिला तो मुख्यालय में सूचना दी गई जिसके बाद जबलपुर से एसडीआरएफ की टीम कंटगी पहुंची और नाले में बहे बच्चे को तलाश करना शुरू किया पर अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू नहीं हो पाया।
नाना के यहां आया था फरहान
8 साल का फरहान खान दो दिन पहले ही जबलपुर से कंटगी अपने नाना-नानी के यहां घूमने आया था। शनिवार की शाम को नमाज पढ़ने के बाद वह मस्जिद से घूमने के लिए बाहर निकला। अपने कुछ दोस्तों के साथ वह रंगरेज नाले के पास पहुंचा कि अचानक ही उसका पैर फिसल गया। पास में मौजूद कुछ लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की पर बहाव इतना तेज था पानी का कि पलक झपकते ही वह पानी में बह गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही कंटगी थाना पुलिस को सूचना देते हुए रेस्क्यू करना शुरू कर दिया पर बच्चे की तलाश नहीं कर पाए। जानकारी मिलते ही कंटगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय मौके पर पहुंची और जबलपुर में एएसपी सूर्यकांत शर्मा की घटना की जानकारी दी। एएसपी ने होमगार्ड के अधिकारियों की जानकारी दी, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम जबलपुर से घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
रात 12 बजे तक चला रेस्क्यू
जबलपुर से कटंगी पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रात करीब 12 बजे तक बच्चे को तलाश करते हुए रेस्क्यू किया पर वह नहीं मिला। प्लाटून कमांडेंट पुष्पेंद्र अहिरवार अपनी टीम के साथ बच्चे को तलाश करने में लगे रहे, पर पानी का बहाव और बारिश के कारण तलाश में समस्या खड़ी हो रही थी। रात 12 बजे के बाद रेस्क्यू को बंद कर दिया गया। इधर जिस नाले में 8 साल का फरहान गिरा था, वह आगे जाकर हिरण नदी में मिलता है, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बालक बहते हुए हिरण नदी तक पहुंच गया होगा. बहरहाल बच्चे के रेस्क्यू के लिए रविवार की सुबह एक बार फिर से तलाश शुरू की जाएगी।
कंटगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय का कहना है कि 8 साल का बच्चा घूमते हुए नाले के पास पहुंचा और दोस्तो के साथ खड़ा हुआ था कि अचानक ही उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में जाकर समा गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय गोताखोरों के साथ मिलकर पुलिस बच्चे को काफी देर तक तलाश किया पर जब बच्चा नहीं मिला तो मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई है। एसडीआरएफ की टीम भी जबलपुर से आई है उसे तलाश किया गया पर वह नहीं मिला। रविवार को एक बार फिर से सुबह रेस्क्यू किया जाएगा। पुलिस ने फरहान के परिवार वालों को भी घटना की जानकारी दे दी है।
[ad_2]
Source link