[ad_1]
जोधपुर में सोमवार शाम पत्थर व्यापारी की हत्या कर दी गई। अब एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें सात युवक लकड़ी के मोटे डंडे से व्यापारी पर वार करते नजर आ रहे है। व्यापारी को मारने के बाद सभी भाग गए। पुलिस फुटेज और फैक्ट्री स्टाफ से पूछताछ के आधार पर
.
मामला राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र के केरू गांव का है। पत्थर व्यापारी अर्जुन सिंह (45) थे। मौके पर पहुंची पुलिस व्यापारी को मथुरादास माथुर हॉस्पिटल लेकर गई थी लेकिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पत्थर की पट्टियां लेने आए थे हमलावर
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार- पत्थर का बिजनेस करने वाले महावीर और राजू सिंह अपने साथियों के साथ सोमवार शाम अर्जुन सिंह की फैक्ट्री में आए थे। पत्थर के ट्रांसपोर्ट को लेकर उनका अर्जुन सिंह से झगड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि व्यापारी पर पत्थर भरने की सांगड़ी से हमला कर दिया। फैक्ट्री में काम करने वाले स्टाफ ने पुलिस और उनके परिजनों को सूचना दी।
ये सीसीटीवी फुटेज का स्क्रीनशॉट है, जिसमें हमलावर डंडे से व्यापारी को मारते दिख रहे हैं।
सीसीटीवी में डंडों से मारते दिखे
घटना के दूसरे दिन मंगलवार को घटना स्थल का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में सात लोग और पत्थर व्यापारी नजर आया है। दोनों पक्षों के बीच बोलचाल होते दिख रही है। इस बीच 3 लोग हाथों में डंडा लेकर चिल्लाते है। व्यापारी उनके पास जाता है तो डंडे से उसके सिर पर वार करते दिख रहे है। डंडे की चोट के बाद व्यापारी बेहोश जमीन पर गिर जाता है। इसके बाद हमलावर भाग गए।
ये भी पढ़ें-
जोधपुर में पत्थर कटिंग फैक्ट्री के मालिक की हत्या:कारोबारियों ने किया मोटे डंडे से वार; ट्रांसपोर्ट को लेकर हुआ था झगड़ा (पढ़ें पूरी खबर)
[ad_2]
Source link