[ad_1]
हरियाणा के सिरसा में महिला ने संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोगों का आरोप है कि बेटी ने ससुरालवालों की दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर यह कदम उठाया है। घटना की सूचना मिलने पर ऐलनाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्
.
राजस्थान के असरजाना गांव निवासी शीला की शादी सिरसा जिला के धोलपालिया गांव निवासी मुकेश कुमार से 5 मार्च 2018 को हुई थी। पुलिस ने परिजनों के बयान पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत दहेज मृत्यु का केस दर्ज किया है।
दोनों बहनों को परेशान किया
भाई महेश का कहना है कि उसकी 3 बहनें हैं। शीला व कविता की शादी धोलपालिया निवासी गांव महेंद्र सिंह के पुत्र मुकेश व दिनेश के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वाले शीला व कविता को दहेज के लिए परेशान करने लगे। मुकेश व दिनेश उसकी बहनों से मारपीट तक करने लगे। इसको लेकर कई बार पंचायतें भी हुई।
महेश का कहना है कि पिछले ढाई साल से उसकी बहन शीला अपने पति के साथ अलग-अलग रह रही थी। कविता के साथ उसके सास-ससुर रहे रहे थे। 22 जुलाई को उसके पास फोन आया कि शीला ने फांसी लगा ली है। इसके बाद वह बहन के ससुराल पहुंचा।
कहा- हत्या कर शव फंदे पर लटकाया
महेश ने पुलिस को बताया कि उसे यकीन है कि उसकी बहन की हत्या पति मुकेश, देवर दिनेश ,ससुर महेंद्र व सास शीला देवी ने की है और बाद में उसके शव को फंदे से लटका दिया, ताकि लगे की शीला ने आत्महत्या कर ली।
[ad_2]
Source link