[ad_1]
फरीदाबाद में कल देर एक बुजुर्ग का शव नाले में तैरता हुआ मिला। जिसकी सूचना मिले कही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामला सेक्टर-22 का है।
.
मृतक की पहचान रामेश्वर शर्मा (60) निवासी जवाहर कॉलोनी के रूप में हुई है। जो 20 दिन पहले नाले में गिर गया था। मृतक के परिजनों और चश्मदीदों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
बच्चों ने देखा था नाले में गिरते
स्थानीय निवासी रोहतास और समाजसेवी डोली ने बताया कि आज सफाई के दौरान नले में बुजुर्ग का शव बरामद किया गया है। बीते 30 जून को यह बुजुर्ग नाले में गिर गया था।जिसे बच्चों ने देखा और उन्हें बताया था कि कोई इसके अंदर गिर गया है।
बच्चों की बात सुनने के बाद उन्होंने थाने के एसएचओ और चौकी इंचार्ज को इस घटना की जानकारी दी। लेकिन पुलिस ने इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने कह दिया था कि अगर कोई गिरा है, तो शव अपने आप ऊपर आ जाएगा।
पुलिस पर लापरवाही पर आरोप
उन्होंने कहा कि सूचना के बाद पहुंची डायल 112 मौके से एक बैग लेकर चली गई थी, लेकिन किसी ने उसे निकालने की कोशिश नहीं की। पुलिस की लापरवाही के कारण 20 दिन बाद शव बरामद हुआ है।
मामले की जांच कर रही पुलिस
एसएचओ दर्पण ने बताया कि मृतक के परिजनों ने सारन थाने में मृतक की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया हुआ था जिसके चलते अब शव मिलने के बाद सारन थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link