उपेंद्र तिवारी

सरस्वती विद्या मंदिर का वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि सांसद राम सकल ने चैता और निर्गुण गाकर सुनाया जिसे जमकर सराहा गया ,अतीत में मां द्वारा लालन-पालन के स्मृतियों को साझा कर भावुक हुए , दुद्धी सोनभद्र चैत्र नव वर्ष प्रतिपदा के पूर्व संध्या पर आयोजित विद्या भारती से संबंध जन शिक्षा समिति काशी प्रदेश द्वारा संचालित महावीर सरस्वती शिशु विद्या दुद्धी सोनभद्र का बड़े ही धूमधाम से वार्षिकोत्सव व विज्ञान प्रदर्शनी का कार्यक्रम संपन्न हुआ । वार्षिकोत्सव समारोह 29 मार्च 2025 को महावीर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दुद्धी में संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि राम सकल राज्यसभा सांसद जबकि समारोह अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र ,विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र सिंह संभागीय निरीक्षक काशी संभाग रहें । राज्यसभा सांसद राम सकल द्वारा निर्गुण एवं चैता गाकर परंपरागत संस्कृति की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करते मन्त्रमुग्ध कर दिया। भारत का पुत्र प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के स्वर्णिम चतुर्भुज द्वारा सड़कों के जाल, नदियों से नदियों को जोड़कर सिंचाई और नदियों के अस्तित्व को बचाने, महिला सशक्तिकरण हेतु घर में शिक्षा के द्वारा मायका और ससुराल दोनों का शैक्षिक उत्थान करने सहित भावुक करुण भाव से माँ द्वारा विषम परिस्थितियों में लालन पालन पर स्मृतियों को साझा किया। समारोह अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता भाजपा जिला अध्यक्ष भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की गंगोत्री विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों के कायाकल्प व विद्यालय को उच्च कृत किए जाने हेतू कार्य करने का सुझाव दिया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र/ छात्राओं द्वारा मनभावन एकांकी धरती मां की पुकार ,नाटक नारी शक्ति, समसामयिक देवी गीत ,सरस्वती गीत ,एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हुए विद्या मंदिर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली बहन साक्षी को 90.55 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान रौनक को दूसरा स्थान ,उज्जवल सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुए । उसी क्रम में शिशु वर्ग में तृषा कुमारी को प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार चांदनी कुमारी, तृतीय पुरस्कार गायत्री कुमारी को प्राप्त हुआ। शिशु वाटिका वाले वर्ग में आयुष कुमार प्रथम, सौमिक कुमार द्वितीय ,आरुषि तृतीय स्थान प्राप्त किये। तत्पश्चात संस्कृति ज्ञान परीक्षा का भी सम्मान समारोह किया गया जिसमें प्रवेशिका में अभिषेक केसरी शाहगंज के प्रधानाचार्य को प्रथम स्थान ,माध्यम में नंदलाल एडवोकेट को प्रथम स्थान, उत्तमा में मनोज कुमार मिश्रा एडवोकेट को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। तथा प्रवेशिका ,माध्यम एवं उत्तमा में उत्तीर्ण अध्यापक, अधिवक्ता ,पूर्व छात्र, पूर्व छात्रा अविभावक ,अभिभाविका को प्रमाण पत्र देकर के सम्मानित मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा राम सकल और जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता द्वारा किया गया। इस वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यालय के नन्हे -मुन्ने भैया/ बहन विज्ञान प्रदर्शनी का भी कार्य आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र सिंह संभागीय निरीक्षक द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का कार्यक्रम वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं नारियल फोड़कर प्रारंभ किया गया ।जिनके मूल्यांकन के दौरान जिला मंत्री मनोज मिश्रा विद्यालय के प्रबंधक राजकुमार अग्रहरि कोषाध्यक्ष, बाल कृष्णा जायसवाल, स्वच्छता मिशन ब्रांड एंबेसडर जितेन्द्र चन्द्रवंशी, नगर संघ चालक अमरनाथ जयसवाल, विज्ञान के आचार्य सविता उपाध्याय एवं कलकली बहरा के प्रधानाचार्या वर्षा जायसवाल, कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । कक्षा चतुर्थ से अष्टम तक के भैया बहन विज्ञान प्रदर्शनी में सम्मिलित हुए जो चंद्रयान, कंकाल तंत्र, यातायात के नियम, खाद्य संरक्षण ,सोलर सिस्टम, भार मापन आदि जैसे अनेक विज्ञान प्रदर्शनी में भैया/ बहन चमत्कारी युक्त प्रदर्शन किया तथा धारा प्रवाह अपने प्रदर्शनी का अभिव्यक्ति किया इस वार्षिक उत्सव समारोह में माननीय जिला अध्यक्ष श्री नंदलाल जी गुप्ता एवं पूर्व सांसद श्री राम सकल जी के कर कमल द्वारा फीता काटकर सोलर प्लांट और स्मार्ट बोर्ड का भी प्रारंभ किया गया। तथा भविष्य में विद्यालय को संसाधन युक्त बनाने के लिए समाज के प्रबुद्ध जन एवं सी ० एस ० आर ० के माध्यम से इसे संसाधन युक्त शिक्षा प्रणाली आधुनिक शिक्षा प्रणाली को बेहद कार्य करने के लिए व्यवस्थित किया गया। इस मौके पर भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम लुभावने संपन्न हुए । जिसमें धरती मां की पुकार ,समसामयिक देवी गीत शिव तांडव ,में अपने कुशल कला से सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध करने वाली बहन साक्षी कक्षा ८ के कार्यक्रम ने चार चांद ला दी । इसी प्रकार कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त भैया वहां एक से बढ़कर के एक अपने कला का प्रदर्शन किए। नारी शक्ति का नाटक सभी उपस्थित दर्शनों को को मंत्र मुग्ध कर दिया । मुख्य पात्र बहन काजल ने नारी शक्ति की भूमिका में सराहनीय कार्य किया इस मौके पर जितेंद्र तिवारी जिला प्रमुख शिशु मंदिर, प्रधानाचार्य दिलीप विश्वकर्मा, प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर कोन अभिषेक केसरी, प्रधानाचार्य रति शिशु मंदिर शाहगंज सुनील, प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर चोपन , रामेश्वर राय जिला संयोजक,दिलीप पांडे भाजपा जिला महामंत्री,कृष्ण कुमार चौरसिया, धीरू उपाध्यक्ष, अमरनाथ जयसवाल, पंकज जयसवाल अध्यक्ष जेबीएस, विजय तिवारी, राकेश आजाद वार्ड 4 सदस्य,निरंजन जयसवाल, संतोष प्रसाद,संतोष एडवोकेट, बालकृष्णन जयसवाल विद्यालय के प्रबंधक राजकुमार अग्रहरी भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शाह, सूरज देव,राजकुमार उपाध्याय, जगत नारायण, रामपाल जोहरी एवं हजारों की संख्या में अभिभावक अभिभाविका उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन अंशु महावीर स्वामी शिशु मंदिर की आचार्य व दिलीप विश्वकर्मा प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर कोन के द्वारा किया गया। इस मौके पर विद्यालय के समस्त आचार्य अग्रणी भूमिका में रहे व्यवस्था में श्री राजू मनोज एवं समस्त आचार्य बहनों का सहयोग सर्वाधिक प्राप्त हुआ।