
संतोष कुमार नागर
शाहगंज (सोनभद्र)। स्थानीय बाजार में छिट-पुट चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बताया जाता है कि इन दिनों क्षेत्र में नशीली पदार्थों का सेवन करने वाले युवाओं और कबाड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है उसी के साथ ही चोरी की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। इसी कड़ी में सोमवार को अर्थात ईद के दिन दोपहर में ओड़हथा ग्राम पंचायत में स्थित शिव -पार्वती कालोनी में शिव -पार्वती मंदिर में पूजा हेतु लगे पीतल का लगभग पंद्रह किलो के घंटे पर चोर हाथ साफ कर फरार हो गया। मिली जानकारी अनुसार चोर जब मंदिर का घंटा लेकर भागने लगा तो पड़ोसियों की निगाह पड़ी तो उसे दौड़ा लिया ,किन्तु चोर फरार होने में सफल रहा। पड़ोसी द्वारा इसकी सूचना तत्काल ११२नंबर पर पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पड़ोसियों से जानकारी लेकर वापस चली गई। बताया जाता है कि क्षेत्र में नशेड़ियों और कबाड़ियों की बढ़ती संख्या से आए दिन हो रही चोरियों से नागरिकों में भय व्याप्त है।ऐसी दशा में क्षेत्रीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराते हुए नशेड़ियों और चोरी की घटनाओं में लिप्त असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने की मांग किया है। तय