मिलिन्द कुमार
घोरावल-सोनभद्र घोरावल में खंड शिक्षा अधिकारी से महिला शिक्षक संघ ने मुलाकात की। शिक्षकों को आधार आईडी और छात्रों के जन्म प्रमाण पत्र बनाने में आ रही समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की शनिवार को हुई मुलाकात में जिलाध्यक्ष कौसर जहां ने कहा कि शिक्षक अपना कार्य पूरी मेहनत से कर रहे हैं, ऐसे में उनका वेतन रोकने की बात कहकर उन्हें परेशान नहीं किया जाना चाहिए। एवं महिला शिक्षक संघ ने सभी ब्लॉक के ग्राम पंचायत अधिकारियों से बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनाने में सहयोग की अपील की। साथ ही, घोरावल विकास खंड को निपुण ब्लॉक बनाने के लिए शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष कौशर जहाँ सिद्दीकी के अलावा ब्लॉक अध्यक्ष संध्या सिंह, ब्लॉक संगठन मंत्री वंदना सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष छाया तिवारी, सुनील मौर्य और मयंक दूबे समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।