ओमप्रकाश गुप्ता
गुरमा,सोनभद्र।दिल्ली विधान सभा चुनाव एंव मिल्कीपुर उपचुनाव मे भाजपा को मिली एतिहासिक जीत पर चोपन मंडल अध्यक्ष भगवान दास “उर्फ” संजय केशरी के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओ ने ढोल नगाड़े के साथ जश्न मनाकर एक दूसरे को मिष्ठान खिला कर ऐतिहासिक जीत पर एक दूसरे को बधाई दी।इस अवसर पर विपिन बिहारी, मनोज, विकास पांडेय, संदीप पांडेय,आलोक पांडेय, भोला जायसवाल,उमाकांत तिवारी,तेजधारी यादव,अनिल मौर्य,मनमोहन यादव, चंदन सिंह, राहुल प्रताप सिंह, सुशील पांडेय, रामलाल अगरिया,मनीष चंद्र केसरी,चंद्रमणि पटेल,रवि कुमार,दीनदयाल केसरी, श्रवण गुप्ता,मशालू गिरी, बच्चा सिंह, नंदलाल मोर्य, हीरालाल यादव, रंगनाथ मिश्र,रामलाल अगरिया,अन्य अदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।