रामप्रवेश गुप्ता

बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी रिहन्द परियोजना से लेकर झारखंड तक राख परिवहन में भ्रष्टाचार और और हेराफेरी की जानकारी से प्रबन्धन में हड़कम्प मचा हुआ है।बताया जाता है कि झारखण्ड के विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में लगी संस्था सहित राख बंधे से परिवहन में लगी कई कार्यदायी संस्थाओं और सम्बन्धितों की मिली भगत से बड़े पैमाने पर घपला कर एनटीपीसी को लंबा चुना लगाने की जानकारी बताई जा रही है।इसी से जुड़े मामले में रविवार शाम चेक पोस्ट पर खाली गाड़िया पार कराए जाने की सूचना पर डीजीएम पी लक्ष्मी ने बीजपुर गढ़वा सड़क मार्ग पर चार हाइवा को पकड़ लिया जिसमे राख की जगह डम्फर खाली था बावजूद चालक ने उसी तारीख और निर्धारित समय का एनटीपीसी के बैरियर की पर्ची सिरसोती वन प्रतिकर मार्ग कांटा पर्ची सहित बिल्टी लेकर खाली झारखण्ड की ओर जा रहा था चारो डम्फर के ऊपर विधिवत अंडर लोड तिरपाल बंधा हुआ था।अधिकारी की जांच के बाद चारों डंफर चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया बावजूद ऐसे डम्फर चालकों से पूछताछ और उनपर कार्रवाई की बजाय छोड़ देने से प्रबन्धन पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।इस बाबत राख निस्तारण विभाग एनटीपीसी डीजीएम पी लक्ष्मी ने कहा हमको पता है हम सम्बन्धित अधिकारीयों के साथ इसी सम्बन्ध में हाइलेबल बैठक कर रहे हैं आप लोग भी मेरा सहयोग करें और ऐसे डंफरों के नम्बर उपलब्ध कराएं जिससे उन पर कार्रवाई की जाय।।