अभिषेक शर्मा
डाला सोनभद्र – जनपद के डाला नगर पंचायत क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।डाला चढ़ाई चंद्र नगर स्थित आवासीय प्रांगण में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष जिला कार्य समिति सदस्य संतोष कुमार उर्फ बबलू ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया।
पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के युगपुरुष थे। उनके नेतृत्व में ही कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त की गई और देश में राष्ट्रीय राजमार्ग और स्वर्णिम चतुर्भुज जैसी ऐतिहासिक योजनाएं बनीं। उन्होंने कहा कि अटल जी का प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यकाल हमेशा गौरवपूर्ण रहेगा और उनके किए गए कार्यों की आज भी दुनिया भर में सराहना होती है।
भा.ज.पा. नेता ने यह भी कहा कि अटल जी आज भी लाखों कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं।
कार्यकर्ताओं ने अटल जी के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस श्रद्धांजलि सभा के दौरान प्रत्येक वर्ष की भांति संतोष कुमार उर्फ बबलू ने जरूरतमंदों और असहाय लोगों के बीच दर्जनों कंबल वितरित करके मिठाई बाटी । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद शंभू गौड़ ने कहा कि अटल जी के व्यक्तित्व,दूरदर्शिता और लोकप्रियता के कारण तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने। वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे संतोष त्रिपाठी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी एक राजनेता के साथ ही एक अच्छे लेखक भी थे।अटल बिहारी वाजपेयी ने अपना पुरा जीवन देश के नाम समर्पित कर दिया।उनके भाषण और ओजस्वी वाणी का विपक्ष के लोग भी तारिफ करते थे। मौके पर उपस्थित ओमप्रकाश तिवारी,सदन साहू,सुशील त्रिपाठी,दिनेश साहू,जीतेंद्र चंद्रवंशी, सुनील,आलोक, पटेल,किशुन प्रजापति,सत्यम, अभिषेक, बजरंगलाल,सुषमा देवी और बबीता देवी ने पुष्पांजलि अर्पित कर याद किए गए ।