शक्तिपाल
सोनभद्र। दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
विधवा महिला के साथ दुष्कर्म करने का था आरोप।
पीड़िता द्वारा मामले में दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में लिखवाई गई थी तहरीर।
हिंडालको कालोनी रेणुकूट से आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
राजेश कुमार सिंह पुत्र गुलाब शंकर सिंह निवासी मिल्कीपुर थाना मिर्जामुराद वाराणसी का मूल रूप से रहने वाला है दुष्कर्म का आरोपी।
हाल पता एल 226 रेणुकूट हिंडालको कालोनी थाना पिपरी बताया गया।
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत पुलिस की संयुक्त टीम ने की गिरफ्तारी।