रविशंकर पाण्डेय
आज बभनी ब्लाक प्रांगण में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 59 जोड़ों की शादी पूरे विधि विधान से संपन्न कराई गई जिसमें अनुसूचित जनजाति के 34 जोड़ों, ने अनुसूचित जाति के 14 जोड़ों, ने पिछड़ी जाति के 10 जोड़ों, में सामान्य जाति से एक जोड़े, ने तथा मुस्लिम से 1 जोड़े, नें पूरे विधि विधान से एक दूजे के साथ सात फेरे लेकर आए हुए सभी अतिथियों का आशीर्वाद प्राप्त कर शादी संपन्न हुई ।
मुख्य अतिथि के तौर पर बभनी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह, विशिष्ट अतिथि श्रवण सिंह, एवं ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड, दुद्धि नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन दुद्धी निवर्तमान मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू, व्यास चंद्र विश्वकर्मा, राजन चौधरी, अरुण सिंह, सभी लोग मौजूद रहे
खंड विकास अधिकारी बभनी मोहम्मद तारिक ने बताया कि इस शादी में शामिल सभी जोड़ों को सरकार की तरफ से 35000 का स्वीकृत पत्र एवं ₹10000 का घर गृहस्ती का सामान दिया जा रहा है सरकार द्वारा हर जोड़े पर 51 हजार रुपए खर्च किया गया है इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी भी मौजूद रहे ।