Sonbhadra braeking:
शक्तिपाल राबटर्सगंज
सोनभद्र: सदर चौकी क्षेत्र में दिनांक 01.02.2025 को रात्रि लगभग 11.35 बजे थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत सूचना प्राप्त हुई कि क्रेटा कार सवार 1.मुरली पुत्र शिवजी सिंह निवाशी विक्रमपुर रामगढ़ पन्नूगंज जो शीतला चौक से बड़ौली की तरफ जा रहे थे तभी खड़ी वाहन पिकअप से टकरा गई जिससे पिकअप मालिक राजाबाबू पुत्र श्रीराम सोनकर निवासी ब्रह्मनगर थाना रॉबर्ट्सगंज, सूरज सोनकर पुत्र भोला सोनकर निवासी अम्बेडकरनगर व विकास सोनकर पुत्र भगवान सोनकर निवासी अम्बेडकरनगर आदि द्वारा क्रेटा चालक मुरली से मारपीट करने लगे, तो मुरली के द्वारा नितेश सिंह को फ़ोन करके मौके पर बुलाया, तो स्कॉर्पियो से नितेश सिंह उर्फ मिट्ठू पुत्र रविन्द्र प्रताप निवासी ग्राम रौप थाना रॉबर्ट्सगंज व जनमेजय सिंह पुत्र शिवगोपाल निवासी बिन्दकी जनपद फतेहपुर व रितेश कुमार पुत्र बंशी निवासी उत्तरमाल, रॉबर्ट्सगंज व अन्य मौके पर मुरली के बीच बचाव के लिए आ गए और उसी समय मारपीट में नितेश सिंह के द्वारा अपनी पिस्टल निकाली गयी और फायरिंग हुई जिसमें विकास सोनकर पुत्र भगवानदास निवासी अम्बेडकरनगर व नीतेश को गोली लगी है, अभी जिनका इलाज जिला अस्पताल लोढ़ी में चल रहा है। वर्तमान मे डॉक्टर के द्वारा दोनो को खतरे से बाहर बताया गया है। इसमे पुलिस के द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, और 3 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और अन्य लोगो की गिरफ्तारी हेतु 2 टीमो को लगाया गया है।