संवाददाता मिलिंद कुमार
घोरावल सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के रिजुल में करेंट की चपेट में आने से एक किशोरी बुरी तरह से झुलस गई। बिजली बोर्ड का स्वीच बंद करने के दौरान वह करंट की चपेट में आ गई। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के परसीधवा के टोला रिजुल निवासी 15 वर्षीय फुलवा पुत्री रामगुल्ली के परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम को बिजली के बोर्ड में अचानक धुंआ व सुलगने की बू आने लगी। स्विच ऑफ करने की मंशा से हाथ लगाते ही उसे करंट का झटका लगा। उसके हाथ, कलाई और पैर में करंट लग गया, जिससे वह झुलस गई। परिजन ने आशंका जताई कि हाई वोल्टेज करंट उसके केबुल में उतर गया, जिससे यह घटना घटी है।