सोनभद्र
किशोरी के खरीद-फरोख्त मामले मे कांग्रेस नेता सहित 7गिरफ्तार।
पुलिस ने किशोरी को किया बरामद।
28नवम्बर की रात 10बजे लापता हुई थी किशोरी।
10 दिसंबर को मामला दर्ज कर जाँच के दौरान किशोरी को राजस्थान बेचने का मामला आया प्रकाश मे।
पुलिस ने मामले मे रामपुर बरकोनिया थाना के पटना निवासी संदीप जायसवाल, सिलथम निवासी अंकित पाण्डेय, सच्चिदानंद पाण्डेय, रावटसगंज के काशीराम आवास निवासी कांग्रेस के पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष नागौर कुशवाहा और उसकी पत्नी, कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विमला देवी को गिरफ्तार किया।
किशोरी को पैसे देकर खरीदने वाले राजस्थान के रामपुर जोड़ा बस्ती निवासी विक्रम चंद्र सैनी और रलावता निवासी कमलेश जाट को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया
संदीप जायसवाल के कब्जे से रु 30 हजार जबकि विमला देवी के कब्जे से रु 34 हजार हुए बरामद।
पन्नूगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला।