मिलिंद कुमार
घोरावल सोनभद्र
स्व. जामवंती पांडेय स्पोर्ट्स क्लब के सौजन्य से महुआंव पांडेय गांव में आयोजित जामवंती पांडेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के दसवें दिन शनिवार को 3 लीग मैच खेले गए।पहला लीग मैच महुआव पांडेय और तेंदुई की टीमों के बीच हुआ। महुआव पांडेय ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और निर्धारित 8 ओवरों में 91 रन का बनाए।जवाब में तेंदुई ने 7 विकेट खोकर 89 रन ही बना सकी। महुआव पांडेय ने 2 रनों से इस रोमांचक मैच को जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच निलेश तिवारी रहे, जिन्होंने 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
दूसरा मैच सहूआर और बरगवां की टीमों के बीच हुआ। बरगवां ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और 88 रन बनाए।जवाब में सहूआर की टीम 5 विकेट खोकर 65 रन ही बना सकी। इस मैच के मैन ऑफ द मैच मानिंद मिश्रा रहे, जिन्होंने 27 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और विपक्षी टीम के 2 विकेट भी लिए।
तीसरा मैच बरगवां और गडमा की टीमों के बीच हुआ।बरगवां ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और निर्धारित 8 ओवरों में 80 रन बनाए।जवाब में गड़मा की टीम 7.2 ओवरों में 56 रनों पर आल आउट हो गयी। इस मैच के मैन ऑफ द मैच नितेश रहे। इस मौके पर जगदीश शर्मा, गोविंदधर द्विवेदी, विनोद द्विवेदी, कृष्णधर द्विवेदी, जितेंद्र कुमार, दीपक शर्मा, गुड्डू जायसवाल, राधेश्याम जायसवाल, अभिषेक द्विवेदी, निखिल, मंदीप इत्यादि मौजूद रहे।