उपेंद्र तिवारी
दुद्धी| दैनिक जागरण की तरफ से क़स्बे में शनिवार की दोपहर विशाल महाकुम्भ रथ यात्रा निकाली गई जिसमें में सैकड़ो की संख्या में शामिल होकर प्रबुद्धजन पूण्य के भागी बने|भव्य यात्रा में जगह जगह पुष्प वर्षा भी की गई|
रथयात्रा स्थानीय टाउन क्लब मैदान से शनिवार की दोपहर 3 बजे प्रारम्भ हुआ जो मुख्य मार्ग से होते हुए माँ काली मंदिर पहुँचा ,वहां से अमवार रोड होते हुए गुप्ता जी घर के पास से पोखरा रोड होते हुए तहसील तिराहा पहुँचा यहाँ से पुनः टाउन क्लब मैदान पहुँच कर समाप्त हुआ | इस दौरान दैनिक जागरण परिवार की तरफ से कस्बेवासियों को 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुम्भ चलने का आह्वाहन किया गया| लोगों को इसकी महत्ता बताते हुए महाकुम्भ में स्नान कर पूण्य के भागीदार बनने की अपील की गई |रथयात्रा का शुभारंभ गायत्री परिवार व माँ वैष्णव मंदिर डाला के पुजारियों द्वारा विधिवत हवन पूजन कर किया गया ,इसके उपरांत नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन सहित अमरनाथ , जितेन्द्र चंद्रवंशी ,शिवशंकर प्रसाद ,सुमित सोनी , मनीष जायसवाल आदि लोगों कलश का पूजन उपरान्त पुष्प अर्पित कर इसकी शुभारम्भ की| टाउन क्लब मैदान से निकली रथयात्रा में देखते ही देखते लोगों का काफिला जुड़ता चला गया | इस रथयात्रा में महावीर सरवस्ती मंदिर व राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राएं भी शामिल हुई| इस दौरान सुरेंद्र अग्रहरि ,गोरखनाथ अग्रहरि , एबीवीपी के नरेंद्र यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ,क़स्बा इंचार्ज एमपी सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ रथयात्रा के साथ अगवानी करते रहे| बता दे कि दैनिक जागरण महाकुम्भ यात्रा प्रदेश के 75 जिलों व 18 मंडलो में निकाला जा रहा है जो लोगों को महाकुम्भ की झलक दिखाते हुए प्रयागराज जाएगी|