राजेश तिवारी /अजीत सिंह (संवाददाता)
ओबरा / सोनभद्र – हिन्दुओं के सबसे बड़े महापर्व पवित्र महाकुंभ 2025 का यात्रा आज ओबरा में पहुंची। जिसके क्रम में शारदा मंदिर पर हिन्दुओं ने यात्रा का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया । जो कि यह यात्रा डिग्री कालेज रोड, वीआईपी रोड,मन्दिर हनुमान तिराहे से चोपन रोड होते हुए डाला के लिए प्रस्थान कर गई । यात्रा में मुख्य रूप से प्रमोद त्रिपाठी,मनोज सिंह,रविन्द्र गर्ग,सतीश पांडेय,संतोष अग्रहरी,विरेन्द्र मित्तल,उमेश सिंह पटेल,भोला साहनी,सुनील सिंह,पवन मिश्रा,शिवनाथ जायसवाल, सुशील कुशवाहा,अमित मित्तल,विकास सिंह,दशरथ शुक्ला, सहित दर्जनों को संख्या में सनातनी शामिल रहे।