राजेश तिवारी /अजित सिंह (संवाददाता)
ओबरा / सोनभद्र – नव सृजित विकास खण्ड कोन के अन्तर्गत अपना दल एस रॉबर्ट्सगंज विधानसभा की मासिक बैठक खेतकटवा में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रॉबर्ट्सगंज आनन्द पटेल दयालु ने किया । बतौर मुख्य अतिथि दयालु ने प्रदेश उपाध्यक्ष युवामंच ने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए नए सिरे से समीक्षा किया। जिसमें पूर्वी जोन में विकास पटेल पूर्व जिला मीडिया सचिव , पश्चिमी जोन से आनन्द पटेल विधानसभा अध्यक्ष, उत्तरी जोन से पुष्पराज पटेल व हरिप्रसाद धांगर , एवं दक्षिणी जोन से अनिल सिंह को नियुक्त किया गया। का. जिला महासचिव व संतोष कनौजिया का. जिला सचिव ने संगठन की समीक्षा करते हुए कहा कि विधानसभा का सही गठन करना है जो व्यक्ति मीटिंग में उपस्थित हैं चारों जोन से बराबर बराबर की संख्या में पदाधिकारी बनाना है और जो लोग पदाधिकारी बने उन्हें ट्रेनिंग भी देनी है जिससे वह विधानसभा में किसी भी सेक्टर में जब पहुंचे तो वहां अपनी विचारधारा बताकर लोगों को जोड़ सके । गांव के लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसका मुख्य अतिथि ने अधिकारियों से बातचीत करके निस्तारण का भरोसा दिया । जिसके क्रम में श्री दयालु ने कहा कि संगठन सबसे बड़ा होता है संगठन में पद छोटा और बड़ा हो सकता है लेकिन संगठन में प्रत्येक व्यक्ति बराबर है और हम सबके प्रिय नेता अनुप्रिया पटेल के लिए सभी कार्यकर्ता बहुत ही प्रिय है कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होता है हमें विधानसभा को मजबूत करने के लिए प्रत्येक जोन से पदाधिकारी बने होंगे संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक बड़े और छोटे कार्यकर्ता और नेता की जिम्मेदारी है कि हम सबसे पहले अपने विधानसभा पदाधिकारी को मजबूती से गठन करने की अपील किया । पार्टी चाहती है कि जैसे सुई से लेकर जहाज बनाने वाले व्यापारी अपना दाम तय करते हैं उसी तरह से कार्यकर्ता अपने दाम स्वयं तय करें। जिसके लिए हम सब की नेता अनुप्रिया पटेल सदन में कई बार आवाज उठा चुकी हैं जो किसानो की एकमात्र नेता है चाहे 69000 भर्ती का मामला ही क्यों ना हो। सरकार में रहते हुए हमेशा आवाज बुलंद करने का कार्य अनुप्रिया पटेल कर रही हैं । बैठक में उपस्थित विशिष्ट अतिथि जनाब शिबू शेख का. जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि संगठन को हम सभी लोग मिलकर मजबूती से कार्य करें और एक महीने में संगठन को जमीन पर उतारने की बातें कही । बैठक की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा अध्यक्ष रॉबर्ट्सगंज श्री पटेल ने कहा कि मैं मुख्य अतिथि को विश्वास दिलाते हुए कहा कि एक महीने में जो लोग संगठन में निष्ठा पूर्वक कार्य करना चाहते है उन्हें जिम्मेदारी दूंगा और जो लोग कार्य नहीं करना चाहता है उन्हें मौका नहीं दिया जायेगा। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला मीडिया सचिव ने कहा कि जो मुझे जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं पूरा करूंगा और पार्टी की विचारधारा घर-घर फैलाtते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का प्रयास करूँगा। बैठक का संचालन का. जिला सचिव संतोष कनौजिया ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से अपना दल एस वरिष्ठ नेता नंदू पटेल, स्थानीय निवासी सत्यनारायण पटेल,बैजनाथ पटेल , संगम पटेल, जनाब जलालुद्दीन , गिरधारी पटेल , राम नरेश विश्वकर्मा, सुरेंद्र कुशवाहा के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।