उपेंद्र तिवारी
दुद्धी सोनभद्र . विकास खण्ड दुद्धी के ग्राम पंचायत मूरता में लीलासी सागोबांध सम्पर्क मार्ग से रामचन्द्र सिंह के घर तक सीसी रोड का निर्माण कार्य घटिया स्तर का कराया जा रहा है जिससे ग्रामवासियों में नाराजगी है।ग्रामवासियों का कहना है कि ठेकेदार के आदमी से कहने पर कहा जाता है कि ब्लॉक प्रमुख ज्यादा कमीशन लेते हैं तो कहा से अच्छा होगा। साइड वाल इस तरह से उखड़ जा रहा है जैसे मिट्टी हो। रामचन्द्र , उमेश , रमेश ,बिरझन ग्रामवासियों ने बताया कि यह सीसी रोड बहुत ही मशक्कत के बाद पास करवाया गया है लेकिन ठेकेदार मनमानी कर रहा है इससे तो अच्छा होता कि यह बनता ही नहीं। 8 लाख की लागत से बनने वाली इस सीसी रोड में बहुत ही अनियमितता है। राज जायसवाल, ओमप्रकाश ने जिलाधिकारी महोदय से हस्तक्षेप कर सही सड़क बनाए जाने की मांग की है ।