ओमप्रकाश गुप्ता
गुरमा,सोनभद्र।रार्बटसगंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मारकुंडी के राजस्व ग्राम अवई एंव उसे सटे ग्राम पंचायत केवटा मे एक साथ चंकबदी विभाग द्वारा सर्वे का कार्य प्रारंभ होने से ग्रामिणो मे खुशी देखने को मिल रही है। सोमवार की सुबह अवई मे चंकबदी विभाग के लेखपाल रोहित तिवारी एंव उसी गांव से सटे केवटा गाँव मे चंकबदी लेखपाल सौरभ प्रताप द्वारा भूमी खातेदारो के मौजदूगी मे सर्व का कार्य प्रारंभ कर दिए जाने से संबंधित गांवो मे खुशी की लहर दौड पड़ी है।चकबंदी विभाग के लेखपालो ने भूमी खातेदारो से अनुरोध किया है कि सर्वे के समय अपने भूमी पर मौजूद रहे।बताते चले की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसान हित में खेती वाली जमीन की चकबंदी कराई जाती है. चकबंदी कराने का उद्देश्य किसानों की टुकड़ों में बिखरी हुई कृषि जोत भूमि को इकट्ठा करना और रास्ते, खेल मैदान, चारागाह,भूमिहीनो का भूमी आवंटित करना आदि की भूमि उपलब्ध कराना होता है।