[ad_1]
राजमिस्त्री की मौत का मामला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शुक्लागंज में कोतवाली गंगाघाट के अंबिकापुरम स्थित एक मकान निर्माण कार्य के दौरान तीसरी मंजिल से बांस ले जाते समय मिस्त्री का पैर सीढि़यों से फिसल गया जिससे वह नीचे जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन देकर शांत किया जिसके तीन घंटे बाद शव को परिजनों ने उठने दिया और पोस्टमार्टम को भेजा गया।
बनी कंजौरा निवासी 22 वर्षीय अनिल रावत पुत्र रामकुमार राज मिस्त्री का काम करते है। शनिवार दोपहर वह नगर के बिंदानगर चौकी क्षेत्र के अंबिकापुरम मोहल्ला स्थित एक भवन में निर्माण का कार्य करा रहे थे तभी बांस लेकर दोपहर तीन बजे वह तीसरी मंजिल से नीचे उतरने लगे इस बीच पैर सीढि़यों से फिसल गया और नीचे जा गिरे जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मौके पर रहे साथ काम कर रहे बनी निवासी ठेकेदार सुरेश ने सूचना परिजनों को दी।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया जानकारी पर पुलिस पहुंची और हंगामा करने वालों को किसी तरह से मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन देकर हंगामा शांत कराया। मृतक के भाई सावन ने बताया कि ठेकेदार और भवन स्वामी ने मिलकर मुआवजा दिए जाने की बात कही है। बताया कि उनके भाई की शादी 13 जुलाई को होनी थी घर पर शाादी की तैयारियां चल रही थी अब मातम छा गया है। मृतक युवक चार भाईयों में चौथे नंबर का था जबकि तीन भाई सरवन, पवन और सावन है। कोतवाली प्रभारी रामफल प्रजापति ने बताया कि शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
[ad_2]
Source link