[ad_1]
युवक पर चाकू से हमला करने का आरोपी गिरफ्तार।
बूंदी की हिंडौली थाना पुलिस ने चाकू से हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हमला करने से पहले आरोपी ने पीड़ित की बाइक में तोड़फोड़ भी की थी। वारदात के बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
.
हिडोंली डीएसपी घनश्याम जोहरवाल ने बताया कि 13 जून को पीड़ित नवरत्न निवासी उमर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया कि मैं खेत पर बने मकान में रहता हूं। 11 जून की रात करीब 8 बजे मैं घर से दूध लेकर गांव देने जा रहा था। इसी बीच रास्ते में चावण्ड माताजी के मन्दिर के पास मुझे भवानी शंकर पुत्र ईश्वर, जाति कीर, निवासी उमर शराब के नशे में मिला। उसने मेरी बाइक रोककर उसमें तोड़फोड़ कर दी। मैनें ऐसा करने उसे रोका तो उसने मुझ पर चाकू से हमला कर दिया। वह लगातार हमला करता रहा। जिससे मेरे बांए हाथ की कलाई पर चोट लगी। इस दौरान मौके पर पहुंचे अबलेश पुत्र देवलाल मीणा, निवासी उमर और अन्य लोग वहां आ गए, जिन्होंने मेरा बीच-बचाव किया। वारदात की सूचना पर मेरे पिता भी मौके पर पहुंचे और मुझे कोटा के MBS अस्पताल लेकर गये।
पीड़ित की रिपोर्ट पुलिस ने जांच शुरू की। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसकी तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने शुक्रवार देर शाम आरोपी भवानी शंकर पुत्र ईश्वर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से घटनाक्रम के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है।
[ad_2]
Source link