[ad_1]
थरेट में अतिरिक्त दहेज को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित किया गया तो वह शिकायत लेकर थाने पहुंच गई। विवाहिता की शिकायत पर पति, देवर और सास के खिलाफ शुक्रवार रात दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं विवाहिता को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया गया है।
.
थरेट पुलिस के मुताबिक, कस्बा थरेट निवासी रचना ने पुलिस से शिकायत की कि अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसके पति तथा ससुराल के लोगों ने मारपीट की और उसे घायल कर दिया। पति तथा ससुराल के लोग उसे खर्च करने के लिए रूपए भी नहीं देते हैं।
दहेज की मांग को आए दिन उसे प्रताड़ित किया जाता है। पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर आरोपी पति विजय गुप्ता, देवर अजय गुप्ता तथा सास पुष्पा के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी दतिया के भांडेर के निवासी है।
इधर महिला लापता
कोतवाली थाने अंतर्गत राजघाट कॉलोनी इलाके से शुक्रवार दोपहर एक 20 वर्षीय महिला लापता हो गई। परिजनों ने उसे काफी खोजा पर कुछ पता नहीं लग सका। थक हार कर परिजन थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई। परिजनों के मुताबिक, महिला बिना बताए निकली है।
[ad_2]
Source link