[ad_1]
जबलपुर में महज घर जाने के लेकर दो दोस्तों में इस कदर विवाद हुआ कि, एक दोस्त ने फोन लगाकर अपने अन्य दोस्तों को बुलाया। कुछ ही देर बाद दोस्त मौके पर पहुंचे और आनंद नाम के युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, एक के बाद एक पांच से छह बार युवक को चाकू
.
ऐसे शुरू हुआ विवाद
मृतक आनंद चौधरी (24) पिपरिया निवासी और राहुल कुशवाहा (25) वो भी पिपरिया का रहने वाला है। दोनों अच्छे दोस्त थे। 9 जून को दोनों किसी काम से रेलवे स्टेशन आए हुए थे। काफी देर तक दोनों प्लेटफार्म नंबर छह के बाहर मालगोदाम के पास खड़े रहे, इस दौरान दोनों की किसी बात को लेकर बहस हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक आनंद को किसी से पैसे लेना था, जिसका वह काफी देर से इंतजार कर रहा था। इस बीच जब एक घंटे से अधिक का समय हो गया तो राहुल कुशवाहा अपनी गाड़ी लेकर जाने लगा, इस पर आनंद चौधरी ने जबरन उसे रोका और उसकी गाड़ी की चाबी भी रख ली। गुस्से में आकर राहुल ने आनंद को समझाया पर जब वह नहीं माना तो राहुल ने फोन करके अपने पांच अन्य दोस्तों को बुलाया। कुछ ही देर बाद बाइक में सवार होकर राहुल के पांंच दोस्त एसपी ऑफिस के सामने मालगोदाम चौराहे पहुंचे, और सीधे आनंद पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अमन कोरी चाकू मार रहा था, और बाकी साथी उसे पकड़े हुए थे। अमन ने एक के बाद एक पांच से छह वार आनंद के पेट और पैर पर मारे और फिर वहां से सभी को लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और फिर आरोपियों की तलाश में जुट गई।
हत्या की वारदात सीसीटीवी में कैद
जबलपुर शहर के सबसे व्यस्त इलाके में सरेराह हुई हत्या के बाद रेलवे स्टेशन और एसपी ऑफिस के पास हड़कंप की स्थिति बन गई थी। 10 जून को इलाज के दौरान आनंद ने दम तोड़ दिया। हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें कि देखा गया पांच लड़कों ने आनंद को चारो तरफ से घेरा और फिर अमन कोरी ने उस पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। आनंद ने अपने आपको बचाने का प्रयास भी किया पर राहुल और उसके साथियों ने इस तरह से उसे घेर रखा था, कि वह भाग नहीं पाया। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की और फिर मंगलवार की देर रात तक पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
मैकेनिकल इंजीनियर है आरोपी अमन
आनंद हत्याकांड का मुख्य आरोपी हनुमानताल निवासी अमन कोरी है, जिसने की आनंद की चाकू मारकर हत्या की थी, जबकि अन्य साथियों ने आनंद को चारों तरफ से घेर रखा था। जानकारी के मुताबिक अमन कोरी ने एक निजी कालेज में मैकेनिकल इंजीनियर किया था। जबकि राहुल कुशवाहा टेंट का व्यवसाय करता है। वही मृतक आनंद चौधरी आटो चलाता था। थाना प्रभारी सिविल लाइन धीरज राज ने बताया कि 9 जून की रात को सूचना मिली कि एक युवक पर कुछ लोगों ने चाकू मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। मौके पर स्टाफ पहुंचा और घायल को इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कालेज लाया गया। 10 जून को इलाज के दौरान आनंद की मौत हो गई। शुरुआती जांच में पता चला कि हमला करने वाले तीन लोग है, पर फुटेज में अन्य लोग भी दिखें, जांच में आरोपियों की संख्या छह निकली। आनंद हत्याकांड के मुख्य आरोपी अमन कोरी सहित मृतक के दोस्त राहुल कुशवाहा,अभिषेक,अभिषेक ठाकुर,हर्ष और आकाशदीप है, पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है।
[ad_2]
Source link