पंकज सिंह
अराजकता फैलाने वालों की जगह जेल में होगी एसओ हेमन्त कुमार सिंह
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थाना परिसर में मंगलवार को बकरीद को लेकर पीस कमेटी की बैठक थानाध्यक्ष हेमन्त कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ बैठक में थाना क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों के ग्राम प्रधान व हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे मस्जिद के सदर अयूब अली ने बताया कि बकरीद का नमाज ईदगाह में पढ़ाया जाएगा जहां सभी भाई बन्धु एक साथ अकीदत के साथ नमाज को अदा करेंगे इस दौरान थाना प्रभारी द्वारा और गांव जैसे किरवानी,किरबिल,काचन में नमाज अदा करने के बारे में पूछा गया एवं बकरे की बलि की जानकारी ली गयी सभी के बातों को सुनने के बाद प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि त्योहार सादगी के साथ मनाए त्योहार के दिन अराजकता फैलाने वालो की जगह जेल में होगी उन्होंने हिन्दू समुदाय के लोगो से बात किया हिन्दू भाइयो ने कहा इस गांव में हम हिन्दू मुस्लिम गंगा जमुनी तहजीब पर एक दूसरे के साथ त्योहार मनाते है कोई दिक्कत नही हुई है न आगे होगी इस दौरान समाज सेवी राम देव तिवारी,साबिर हुसैन,नजीर हुसैन,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार जायसवाल सुरेंद्र चन्द्रवंशी,राम नरेश जायसवाल,राम नरायन,,जगनारायण कनौजिया,राज नरायन,लक्षमण,सन्त कुमार,प्रमोद अग्रहरि,छोटन मिस्त्री,वरिष्ठ पत्रकार अशोक दुबे,जगतनराण विश्वकर्मा,रविशंकर प्रसाद, विकास सिंह आदि मौजूद रहे।