[ad_1]
01
नई दिल्ली. नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने अपने करियर की शुरुआत साल 1978 में आई फिल्म ‘गमन’ से किया था. वो फिल्म अग्नि साक्षी, परिंदा, अंगार, क्रांतिवीर, अपहरण जैसी फिल्मों के लिए फेमस हैं. बॉलीवुड में नाना अपनी बेबाकी के लिए फेमस हैं. कहा जाता है कि वे अपने आगे किसी को नहीं समझते हैं. वह वही करते हैं जो उन्हें अच्छा लगता है. इसके साथ ही वे जिस भी फिल्म में रहते हैं उसमें अपने अनुसार जरूर कुछ न कुछ बदलाव करते रहते हैं. उनकी इस दखलअंदाजी को हर कोई बर्दास्त नहीं कर पाता है. यही वजह थी उन्हें साल 1995 में आई एक सुपरहिट फिल्म से बाहर कर दिया गया था. उन्हें नए नवेले एक्टर परेश रावल ने फिल्म में रिप्लेस कर अपनी जगह बनाई थी.
[ad_2]
Source link