[ad_1]
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी तीसरी बार केंद्र में अपनी सरकार बनाने जा रही है. बहरहाल, चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले हैं, लेकिन सबसे ज्यादा उलटफेर अयोध्या में देखने को मिला, जहां राम मंदिर के निर्माण की वजह से बीजेपी के हारने की उम्मीद नहीं लग रही थी, मगर समाजवाजी पार्टी ने उन्हें वहां से शिकस्त दी है. सोनू निगम ने बीजेपी की अयोध्यान में हार पर कुछ ऐसा कमेंट कर दिया, जिसकी वजह से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
अयोध्या में बीजेपी हार को कई लोग पचा नहीं पा रहे हैं. सोनू निगम नाम के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा है, ‘जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया. पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी, उस पार्टी को अयोध्या की सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है.
(फोटो साभार: X@SonuNigamSingh)
ट्वीट सुर्खियों में आया, तो लोगों ने सिंगर सोनू निगम को बुरा-भला कहना शुरू कर दिया, मगर ट्वीट करने वाले एक वकील हैं, जिनका नाम भी सोनू निगम है और वे बिहार से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन लोग उन्हें बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम समझ रहे हैं, जबकि उनका इससे कोई संबंध नहीं है.
(फोटो साभार: X@SonuNigamSingh)
नाम एक-जैसा होने की वजह से सिंगर सोनू निगम पर लोग गुस्सा निकाल रहे हैं. एक यूजर लिखता है, ‘आपको गाना गाने का मौका भी मिला? जिनका मकान तोड़ा गया, उनसे कभी मिले हो या फर्जी गाना गाने बैठे हो. आपको शर्म आनी चाहिए. जब कुछ पता न हो, तो गाना नहीं गाना चाहिए.’ दूसरा यूजर लिखता है, ‘जनता सब समझती है.’ तीसरा यूजर लिखता है, ‘तुम्हारे जैसे लोग नहीं हैं कि एक गाना गाये और लाखों रुपए समेट लिए. लोग समझ गए थे कि सिर्फ मंदिर का घंटा बजाने से घर-द्वार चलने वाला नहीं है. बाकी तुम नफरती निगम खुद समझदार हो.’
Tags: Sonu nigam
FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 23:01 IST
[ad_2]
Source link