[ad_1]
नर्मदा नदी में डूबने से बीते तीन दिन में चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो सगी बहने और दो भाई है। घटना जबलपुर के भेड़ाघाट और गौरी घाट पर घटित हुई है। माना जा रहा है कि गर्मी में नहाने का आनंद लेने के दौरान बरती जा रही लापरवाही के कारण इस तरह क
.
चंद मिनट में डूब गई पानी में दोनों बहनें
अधारताल निवासी रिया (16) अपनी छोटी बहन सिमरन (21) के साथ चचेरे भाई और चचेरी बहन मुस्कान के साथ नहाने के लिए गौरी घाट पहुंची थी। दोनों बहनें चचेरे भाई अभिषेक के साथ नर्मदा नदी में नहा रही थी। तीनों को यह एहसास नहीं था कि नदी में कितना पानी है, देखते ही देखते ही वो गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। नदी के बहाव में तीनों ही पानी में बहने लगे। मौके पर मौजूद जब कुछ लोगों ने उन्हें पानी में बहते देखा तो किसी तरह अभिषेक को पकड़ लिया पर रिया और सिमरन गहरे पानी में जा चुकी थी। पानी से बाहर निकलने के बाद घाट पर बैठी बड़ी बहन मुस्कान को बताया कि रिया और सिमरन पानी में डूब गई है। इतना सुनते ही मुस्कान ने तुरंत मौके पर मौजूद नाविकों से मदद मांगी। नाविकों ने मुस्कान और रिया को 15 मिनट तक तलाश करने के बाद पानी से बाहर निकाला। शरीर में गया पानी भी निकाला। इधर घटना को लेकर पुलिस और एम्बुलेंस को फोन किया गया। समय पर जब व्यवस्था नहीं हुई तो मुस्कान दोनों बहनों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज लेकर गई, जहां डाक्टरों की टीम ने दोनों बहनों को मृत घोषित कर दिया।
रिया ने बनाया था नर्मदा जाने का प्लान
मुस्कान ने बताया कि उसकी ससुराल सिद्धबाबा में है। दो दिन पहले वो अपनी चचेरी बहन से मिलने अधारताल गई थी। मंगलवार की दोपहर को रिया ने प्लान बनाया कि क्यों ना शाम को नर्मदा नदी घूमने चलते है। वहां पर मस्ती भी होगी और नहा भी लेगें। रिया और सिमरन अपनी चचेरी बहन मुस्कान और भाई अभिषेक के साथ प्लान बनाया। चारों ऑटो में सवार होकर गौरीघाट पहुंचे। मुस्कान बच्चे को लेकर घाट पर बैठी रही, जबकि रिया-सिमरन और अभिषेक नदी में नहाते रहे। मुस्कान ने बताया कि कुछ नाविकों ने बताया कि दोनों बहने और भाई पानी में डूब रहे थे, अभिषेक को तो पानी से बाहर निकाल लिया गया, पर रिया और सिमरन पानी में डूब गई। घटना की जानकारी मुस्कान ने तुरंत रिया और सिमरन के माता-पिता को दी। मंगलवार शाम को पीएम के बाद दोनों का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। ग्वारीघाट थाना पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।
दो दिन पहले दो भाई की भी हुई थी मौत
कांचघर निवासी गो भाई राहुल रैकवार और कमल रैकवार अपने दो साथी शुभम और विक्की के साथ भेड़ाघाट घूमने गए थे। जिस समय दोनों भाई पानी में नहा रहे थे, उस दौरान उनके साथी शुभम और विक्की खाना लेने के लिए ढाबे चले गए। करीब एक घंटे बाद जब दोनों लौटकर वापस आए तो घाट पर कपड़े और मोबाइल रखे थे। शुभम और विक्की ने राहुल एवं कमल को खूब तलाश किया पर जब वह नहीं मिते तो भेड़ाघाट थाना पुलिस को सूचना दी गई। अंधेरा होने के कारण उनकी तलाश नहीं की जा सकी। सोमवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम स्थानीय गोताखोरों के साथ तलाश की। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद राहुल और कमल का शव 25 फीट नीचे से बरामद हुआ।
घाटों पर सुरक्षा की जाएगी तैनात
नर्मदा नदी मे कभी रील बनाने को लेकर तो कभी घूमने जाने के दौरान हो रही घटना को लेकर अब जबलपुर पुलिस भी गंभीर हो रही है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि हाल ही में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है कि लापरवाही के चलते नर्मदा नदी में डूबने से लोगों की मौत हो रही है। एएसपी का कहना है कि घाट पर तैनात पुलिस बल लोगों की समझाइश देता है और यह भी बताया है कि गहरे पानी में ना जाए, इसके बाद भी लोग समझने को तैयार नहीं है। एएसपी का कहना है कि भेड़ाघाट और गौरी घाट पर पुलिस बल तैनात रहता है। अन्य स्थानों पर भी पुलिस बल लगाया जाएगा।
[ad_2]
Source link