[ad_1]
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने NEET UG 2024 रिजल्ट जारी कर दिया है। NEET UG रिजल्ट जारी होने की तारीख 14 जून, 2024 बताई गई थी। इस हिसाब से करीब 10 दिन पहले ही NTA की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर रिजल्ट लाइव कर दिया गया है। NEET स्कोरका
.
NTA ने NEET परीक्षा का परिणाम तो घोषित किया है, लेकिन अब तक किसी टॉपर के नाम की घोषणा नहीं की है। जयपुर के शशांक शर्मा ने 720 में से 720 अंक हासिल करके नीट एआईआर फर्स्ट रेंक हासिल की है। वहीं इस कड़ी में बहरोड़ निवासी जाह्नवी ने भी 720 में से 720 अंक हासिल किए है। जयपुर के समित सैनी और देवेश जोशी ने परीक्षा में टॉप किया है। समित और देवेश को परीक्षा में 720 में से 720 नंबर मिले हैं। इसके अलावा जयपुर के कई होनहारों ने 720 में से 710 व 715 अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा को साबित किया है। तनिष्का यादव ने 715 अंक प्राप्त कर नीट एआईआर 96, आतिश जैन ने 715 अंक प्राप्त कर नीट एआईआर 122, कशीष जैन ने 715 अंक प्राप्त कर 256 नीट एआईआर, सौम्या गर्ग ने 715 अंक से 280 नीट एआईआर, अश्विन शर्मा ने 710 अंक से 462 नीट एआईआर, पूर्विका सिंह ने 710 अंक प्राप्त कर 501 नीट एआईआर और तन्मय सिंघल ने 710 अंक हासिल कर 584 नीट एआईआर हासिल की हैं। जयपुर में नीट के परिणाम जारी होने पर स्टूडेंट्स ने टॉप स्कोर हासिल करने की खुशी में केक काट कर जश्न मनाया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने अच्छे स्कोर की खुशी में ढोल की थाप पर जश्न मनाया।
बता दे कि एनटीए (NTA) के आंकड़ों के अनुसार, कुल 9,96,393 पुरुष उम्मीदवार, 13,31,321 महिला उम्मीदवार और 17 ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया। कुल मिलाकर, उपस्थिति दर 96.94 फीसदी दर्ज की गई, जिसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 96.92, महिला उम्मीदवारों के लिए 96.96 और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए 94.44 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई।
[ad_2]
Source link