[ad_1]
मंगलवार को कूनो नेशनल पार्क में एक और शावक की मौत हो गई। यह शावक मादा चीता गामिनी का था, जो वन विभाग अमले को मृत अवस्था में अपनी मां के पास पड़ा हुआ मिला। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं लग सका है। वन विभाग के डॉक्टरों ने शावक का पोस्टमार्टम करके मा
.
कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के अधिकारियों ने मंगलवार की शाम जानकारी दी है कि मंगलवार को मादा चीता गामिनी का एक शावक मृत अवस्था में मिला है। शेष शावक और चीते सुरक्षित हैं। फिलहाल मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा।
मादा चीता गामिनी का शवक कई बार आया कैमरे के सामने।
कूनो अब सिर्फ 26 चीते
यहां बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में 14 शावकों सहित कुल 27 चीते मौजूद थे, लेकिन मंगलवार को एक शावक की मौत होने के बाद अब कूनो में 13 शावक और 13 चीते रह गए हैं। कूनो में पिछले साल से लेकर अब तक 4 शावकों सहित कुल 11 चीतों की मौत हो चुकी है। 5 साल की गामिनी चीते ने 6 शावकों को जन्म दिया था लेकिन, एक की मौत होने के बाद अब उसके 5 शावक ही रह गए हैं।
[ad_2]
Source link