[ad_1]
बागेश्वर धाम के महंत और कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिगराम गर्ग ने जीतू तिवारी के परिवार को फिर से धमकी दी है। शुक्रवार को इसी के घर में घुसकर मारपीट की गई थी। धमकी के बाद जीतू तिवारी परिवार समेत शनिवार को एक बार फिर बमीठा थाने पहु
.
युवक का आरोप है कि धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिगराम ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से वाट्सएप पर धमकी दी है। उसने कहा है कि 72 घंटे में अस्तित्व खत्म कर देगा। इससे पहले शुक्रवार को शालिगराम गर्ग ने जीतू तिवारी के घर पहुंचकर उसकी मां-बहन सहित परिजन से मारपीट की थी।
घटना का वीडियो भी सामने आया था। आरोप है कि शालिगराम 50 सेवादारों के साथ मिलकर जीतू तिवारी के घर आया था। उसने यहां परिवार के लोगों से मारपीट की। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में मामूली धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपियों ने नाबालिग बच्चियों से घर में घुसकर मारपीट की है, लेकिन इस मामले में कार्रवाई नहीं की जा रही है।
जीतू तिवारी की शिकायत के बाद शुक्रवार को बमीठा पुलिस ने शालिगराम गर्ग सहित अन्य 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सोशल मीडिया पर धमकी देने के संबंध में एसपी आगम जैन ने कहा कि एक स्क्रीनशॉट संज्ञान में आया है। जो स्क्रीनशॉट सामने आया है, उसकी साइबर और अन्य तरीके से जांच किया जाना आवश्यक है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
धीरेंद्र शास्त्री बोले- भाई का बर्ताव गलत, कार्रवाई हो
पं. धीरेंद्र शास्त्री ने भाई द्वारा की गई मारपीट के संबंध में कहा कि जो आरोप लग रहे हैं, पुलिस निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई करे। भाई के बर्ताव से उनका मन खिन्न है। उन्होंने कहा कि भारत में कानून है और हम कानून के साथ हैं। इस मामले की पूर्ण जांच हो और वैधानिक कार्रवाई की जाए।
[ad_2]
Source link