रविशंकर पांडेय
पुर्णाहुति में वैदिक मंत्रोच्चार से गूंज उठा श्री हरिशंकर मंदिर का यज्ञ मण्डप
यज्ञ के अंतिम दिन परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता
हवन पूजन के साथ हुई पुर्णाहुति
बभनी। बभनी के असनहर गांव में स्थित श्री हरिशंकर मन्दिर पर चल रहे श्री रामचरितमानस महायज्ञ एवं श्री रामकथा के नौवे दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वैदिक मंत्रोच्चार से पुरा पण्डाल गूंज उठा। नौवे दिन श्रद्धालुओं ने हवन पूजन किया।
श्री हरिशंकर मन्दिर असनहर में चल रहे नौ दिवसीय श्रीराम चरित मानस महायज्ञ के आखरी दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने यज्ञ मण्डप की परिक्रमा की । इस दौरान भक्तों ने फूल ,फल ,से फेरियां लगाई और मंगल कामना की । यज्ञाचार्य श्री ब्रजराज देव पाण्डेय ने कहा कि आज यज्ञ का नौवा दिन है जिसने भी यज्ञ मण्डप की परिक्रमा नही किया।वह आज परिक्रमा पूरा करें। पूर्णाहुति में भक्तों ने यज्ञ मण्डप का हवन पूजन किया। और आशीर्वाद लिया। इस दौरान यज्ञ समिति के अध्यक्ष अरविंद दूबे, अमरेश पाण्डेय, युगल किशोर चतुर्वेदी, कृष्णानंद दूबे ऊर्फ दुर्गेश पण्डित, चन्द्रशेखर पाण्डेय,पवन दूबे,अजीत पाण्डेय, रामप्रकाश पांडेय सहित भक्त मौजूद रहे।
बारह घंटे का संकल्प कर भी किया परिक्रमा
बभनी। श्रृद्धालुओं ने 12 घण्टे का संकल्प लेकर 108 भक्तों ने मंगलवार की रात्रि यज्ञ मण्डप की परिक्रमा किया गया। यज्ञाचार्य ब्रजराज देव पाण्डेय ने सभी भक्तों को 12 घण्टे की परिक्रमा का संकल्प कराया जो बुधवार की सुबह पूरा हुआ।
21 भक्तों ने यज्ञाचार्य को किया गौ दान
बभनी। श्री रामचरितमानस महायज्ञ के अंतिम दिन 11 भक्तों ने यज्ञाचार्य ब्रजराज देव पाण्डेय को गौ दान किया।गौ दान के बाद यज्ञाचार्य का आशीर्वाद प्राप्त किया।इसके साथ ही सभी आचार्यों का आशीर्वाद लिया।गौ दान के लिए रविशंकर पांडेय, संतोष कुमार,प्रभा पांडेय, रमाकांत दुबे,शिव कुमार देव पांडेय, जमुना प्रसाद, राकेश कुमार,पूनम देवी,गोरख नाथ,सुनीता,अरुण पांडेय,आशीष जायसवाल, कुसुम चौबे,किरन दुबे, उर्मिला देवी,चुनकुंवर,राधा देवी,सुमन पांडेय, अमरदेव पांडेय, विनोद पांडेय आदि लोगों ने गौ दान किया।
![](http://gnews24live.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250212-WA0471-1024x459.jpg)