[ad_1]
श्यामला हिल्स इलाके में तेज रफ्तार करने दो मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया। जिसमें एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है दोनों युवक कमला पार्क से अहाता रुस्तम खान की तरफ जा रहे थे। इलाके के लोगों की माने तो कार की रफ्तार करीब 90 किलोमीटर प्रत
.
![गंभीर रूप घायल घायल अली](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/06/02/img-20240602-wa0006_1717274100.jpg)
गंभीर रूप घायल घायल अली
जानकारी के अनुसार रेहान (25) साल जो कि बाइक चला रहा था, उसकी मौके पर ही मौत हो गई बताया जा रहा है कि रिहान को कंधे में गर्दन में और सर में गंभीर चोटे आई थी। बताया जा रहा है कि रेहान होटल नूर उस सबा पैलेस में काम करता था। वहीं दूसरी तरफ बाइक पर पीछे बैठे युवक अली (20) गंभीर रूप से घायल है, जिसे चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया। अली की पसलियां एवं पैरों में चोट आई है।
[ad_2]
Source link