[ad_1]
लूट के बाद मौके पर पहुंच व्यापारी से जानकारी लेती थाना पुलिस
दुकान से घर जा रहे मोपेड सवार किराना व्यापारी को बाइक सवार तीन बदमाशों ने टक्कर मार कर गिरा दिया और व्यापारी के पास रखे 5 लाख लूट कर भाग निकले । रात करीब 10 बजे बिलिया मंगलपुरा रोड पर इस वारदात को अंजाम दिया । लूट के बाद पुलिस ने शहर सहित जिले भर में
.
पुर थाना प्रभारी जय सुल्तान ने बताया कि मंगलपुरा निवासी गोपाल शर्मा की बिलिया में जगदीश किराना स्टोर नाम से दुकान है । हमेशा की तरह शुक्रवार रात करीब 10:45 बजे शर्मा दुकान बंद कर अपनी मोपेड से घर के लिए रवाना हुए थे । शर्मा के पास एक बैग में 5 लाख कैश रखे थे । शर्मा बिलिया से होते हुए मंगलपुरा रोड पर पहुंचे ही थे कि एक बाइक से आए तीन बदमाशों ने उनकी मोपेड को टक्कर मार दी । जिससे शर्मा नीचे गिर गये , इसके बाद बदमाशों ने व्यापारी से 5 लाख रुपए लूट लिए और शहर की ओर भाग निकले ।
शर्मा ने अपने साथ हुई वारदात की सूचना पुर थाना पुलिस को दी । मौके पर सदर डिप्टी श्याम सुंदर बिश्नोई और पुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी ली ।शर्मा ने बताया कि वो हमेशा की तरह 9:45 के आस पास दुकान मंगल कर पांच लाख कैश से भरा बैग लेकर घर के लिए निकला । थोड़ा आगे चल कर अजूबा पेट्रोल पंप से मोपेड में पेट्रोल भरवाया और घर के लिए रवाना हुआ था तभी से बदमाश उसके पीछे लग गए थे । वो संभलता उसके पहले बदमाशों ने उसकी मोपेड को टक्कर मार उसे गिरा दिया और पांच लाख का बैग लूट कर भाग निकले । बदमाश करीब 20 से 25 साल के थे और उनके पास हीरो कंपनी की बाइक थी ।
शर्मा की से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने शहर सहित जिले भर में नाकाबंदी करवाई लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया । माना जा रहा है कि बदमाशों ने रेकी करने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया ।तीनों बदमाश व्यापारी के पीछे उनकी दुकान से ही लग गए थे । फिलहाल पुलिस बदमाशों को पकड़ने के प्रयास में लगी है ।
[ad_2]
Source link