[ad_1]
हरियाणा के सोनीपत में सेल टैक्स विभाग से रिटायर्ड वृद्ध को अश्लील वीडियो यूट्यूब पर वायरल होने की धमकी देकर 1 लाख 63 हजार रुपए हड़प लिए गए। वृद्ध का कसूर इतना था कि उसने वॉट्सऐप पर आयी वीडियो कॉल उठा ली थी। दूसरी तरफ कॉल पर एक महिला नग्न हालत में आकर
.
इन हालात में बनाई वीडियो
सोनीपत में ओल्ड डीसी रोड पर एक कॉलोनी में रहने वाले रमेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह सेल टैक्स विभाग से रिटायर्ड है। 12 मई को शाम 5.56 बजे उसके मोबाइल पर एक वॉट्सऐप वीडियो कॉल आयी। उसने कॉल रिसीव की तो दूसरी तरफ एक महिला नग्न अवस्था मे आकर उससे बात करने लगी। वह बार बार कॉल काटता रहा। उसी समय वह बाथरूम से नहा कर टॉवल लपेट कर बाहर आया ही था कि हड़बड़ाहट में उसका टॉवल नीचे गिर गया। लड़की ने उसकी वीडियो रिकॉर्ड कर ली।
CBI का SP बनकर किया फोन
रमेश कुमार ने बताया कि इसके तुरंत बाद उसने अपना फोन बंद कर लिया। उसने बताया कि अगले दिन 13 मई को उसके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह CBI से SP दिल्ली गौरव मल्होत्रा बोल रहा है। आप की एक लड़की के साथ गंदी वीडियो बन गई है। यह वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो जाएगी। इसके बाद गौरव उस पर मानसिक रूप से दबाव डालने लगा। कहा कि वीडियो परिवार वालों को मिल गई तो आपकी समाज मे बेइज्जती होगी।
बार बार खाते में डलवाए रुपए
रमेश कुमार का कहना है कि इससे वह डर गया। इसके बाद गौरव ने उसे कहा कि आप यूट्यूब के डायरेक्टर से बात कर लें। जो मेरा अच्छा दोस्त है। उसने उनका नाम पासकल बोदरा बतलाया। उनका मोबाइल नंबर भी उसे दिया। उसने इसके बाद पासकल से बात की। उसने कहा कि आपका काम कर देंगे। आप घबराओ मत। उन्होंने मुझे 15 मिनट के अन्दर 41 हजार रुपए डालने को कहा। यह राशि उसने डाल दी।
पुलिस ने किया केस दर्ज
उसका कहना कि इसके बाद वह साइबर ठगों के जाल में फंस गया ओर अलग अलग दिन उससे रुपए खाते में डलवाते रहे। इस प्रकार उससे कुल 1 लाख 63 हजार रुपए हड़प लिए गए। इसके बाद भी उनकी डिमांड बंद नहीं हुई। इसके बाद उसने इसकी शिकायत सोनीपत में थाना सिविल लाइन पुलिस को दी। सब इंस्पेक्टर सतबीर सिंह के अनुसार पुलिस ने रमेश की शिकायत पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ धारा 419, 420 IPC के तहत केस दर्ज कर लिया है। छानबीन जारी है।
[ad_2]
Source link