[ad_1]
जीएसटी विभाग ने इस हफ्ते 29 बार, पब, क्लब, होटल में दबिश दी है। जिन स्थानों पर कार्रवाई समाप्त हो चुकी है, वहां से कुल मिलाकर 2.31 करोड़ रुपए की राशि मिली है, जबकि विभाग ने 4.39 करोड़ रुपए का कर अपवंचन उजागर किया।
.
ये 2.31 करोड़ रुपए की राशि इंदौर, भोपाल और सागर के बार-पब से मिली है। जिन नए ठिकानों पर कार्रवाई शुरू हुई है, उसमें इंदौर के पिचर्स, शोशा, क्रीम सेंटर, कॉकटेल्स एंड ड्रीम्स, सूर्या होटल, बीजी शामिल है। सभी बार को कार्रवाई की अवधि के दौरान जनता के लिए बंद कर दिया है।
[ad_2]
Source link