मिलिन्द कुमार
![](http://gnews24live.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250209-WA0457-1024x742.jpg)
तीन दिवसीय टीचर्स प्रीमियर लीग का हुआ शुभारंभ
सोनभद्र। जनपद के रॉबर्ट्सगंज स्थित डायट मैदान में TPL -2 (टीचर्स प्रीमियर लीग-2 )का तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीवन सिंह (एड). सोनभद्र एवं विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र मुकुल आनन्द पाण्डेय व सभासद प्रभात सिंह ने फीता काटकर मैच प्रारंभ कराया। कार्यक्रम का आयोजन इंदु प्रकाश, एवं FITGAWA प्रभारी दिवाकर तिवारी, के दिशा निर्देशन मे आयोजन समिति के प्रमुख, देवेन्द्र गंगवार, आलोक सिंह व विजय यादव के साथ FITGAWA सोनभद्र की टीम रही। मैच का आरंभ घोरावल व नगवा के मध्य किया गया।
गौरतलब हो कि जनपद मे नियुक्त परिषदीय शिक्षकों द्वारा जनपद के 10 विकास खंडों से टीम तैयार कर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज नगवा घोरावल चोपन म्योरपुर व चतरा की टीमों के मध्य मैच हुआ जिसमें से चोपन व म्योरपुर की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश की। कार्यक्रम में सभी शैक्षिक संगठनों ने शानदार उपस्थिति के साथ खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी ने मैच के आयोजन हेतु सभी शिक्षको व आयोजकों को बधाई देते हुए खेल भावना प्रदर्शित करने की सलाह दी। जिला महामंत्री व कोच इंदु प्रकाश सिंह , प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष योगेश पाण्डेय, प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा, प्राथमिक शिक्षक संघर्ष समिति के अध्यक्ष अखिलेश सिंह गुंजन शिक्षा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष वकील अहमद शिक्षक यतिनंदन लाल राशैम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. बृजेश कुमार सिंह महादेव , रविंद्र चौधरी शमशेर सिंह सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे ।आज की कमेंट्री दिलीप पाठक व सहयोगियों ने किया।आज का मैन ऑफ द मैच घोरावल से राकेश कुमार म्योरपुर से दिलीप चोपन से प्रदीप व शमशेर को प्राप्त हुआ।