[ad_1]
सीसीएल अंतर क्षेत्रीय दो दिवसीय शतरंज और कैरम प्रतियोगिता का समापन बोकारो जिला के ढोरी एरिया के सेन्ट्रल कॉलोनी स्थित ऑफिसर्स क्लब में हुआ। शतरंज प्रतियोगिता में बीएंडके एरिया के देवकुमार विजेता, मगध के भरत दुर्वे उपविजेता बने।
.
वहीं तीसरे स्थान पर कथारा के ईश्वर प्रसाद, चौथे स्थान पर बरका सयाल के मनीश कुमार सिंह तथा पांचवें स्थान पर रांची मुख्यालय के चंद्रकार रवि रहे। उक्त सभी लोग कोल इंडिया में होने वाले शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
वहीं कैरम प्रतियोगिता (सिंगल) में मगध एरिया के शशि मोहन महतो विजेता तथा ढोरी एरिया के असीम चटर्जी उपविजेता बने।
कैरम डबल्स के ये रहे विजेता
यहां कैरम के डबल्स प्रतियोगिता में रांची मुख्यालय के जुनेद अख्तर तथा शशिभूषण मंडल विजेता रहे। वहीं कथारा एरिया के देवव्रत बनर्जी एवं प्रेमसागर पटवा उपविजेता रहे। जबकी टीम चैम्पियनशीप में रांची मुख्यालय के जुनैत अख्तर, शशिभूषण मंडल, मानस तलापात्रा एवं मनोहर करमाली विजेता वहीं मगध एरिया के शशिमोहन महतो, मंगलेश रंजन, देवव्रतो सरकार व आनंद मोहन सोरेन संयुक्त रूप से उपविजेता रहे।
शतरंज के टीम चैंपियन ये रहे विजेता
यहां शतरंज के टीम चैम्पियनशिप में हजारीबाग एरिया के जयंत कुमार, मो अजीम अंसारी, तेजनारायण माली व शिवमनू साव संयुक्त विजेता बने। वहीं कथारा एरिया के ईश्वर प्रसाद, विष्णु कुमार महतो, ओेमप्रकाश जयसवाल तथा पीके तिवारी संयुक्त रूप से उपविजेता बने।
हर तरह के हीरे तराशता है सीसीएल
यहां मुख्य अतिथि ढ़ोरी महाप्रबंधक रंजय कुमार सिन्हा ने कहा कि खेल से मानसिक क्षमता का विकास होता है। कहा सीसीएल कोयला के अतिरिक्त हर तरह का हीरा तरासने का काम करता है। जिसमें खिलाडियों को तरासकर उन्हें बेहतर प्लेटफॉर्म देने में सीसीएल अहम भूमिका निभा रहा है।
वहीं सीसीएल के खेल अधिकारी मो आदिल ने कहा कि खिलाड़ियों ने अपनी लगन तथा एकाग्रता से बेहतर प्रदर्शन किया है। ये लोग कोल इंडिया में भी अपनी दबिश दिखाते हुए सीसीएल का नाम रोशन करें, यही कामना है।
रांची सहित 13 एरिया के खिलाडी हुए थे शामिल
मौके पर सीसीएल मुख्यालय रांची के अलावा सभी 13 एरिया के 98 खिलाड़ी शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिता में भाग लिए। शतरंज के शीर्ष 5-5 स्थान धारक और कैरम के 4-4 स्थान धारक प्रतियोगिता में भाग लिए। अंतर क्षेत्रीय प्रतियोगिता में शतरंज और कैरम में प्रथम स्थान धारक को सीआईएल अंतर कंपनी शतरंज और कैरम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया गया।
कई लोग थे शामिल
मौके पर बीएंडके एरिया के एसओपी राजीव कुमार, ढोरी एरिया सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उइके, कार्मिक प्रबंधक मो तौकीर आलम, पीएन सिंह, अभिषेक सिन्हा सहित यूनियन प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
ये रहे अम्पायर
यहां शतरंज प्रतियोगिता में आर आर सिंह, एमसी डे तथा एसके मुखर्जी अम्पायर की भूमिका में रहे। वहीं कैरम प्रतियोगिता में अचिंतो मित्रा, दीपक कुमार दुबे, असीम चटर्जी, इंतेसार अहमत व उज्जवल मुखर्जी बतौर अंपायर मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link