[ad_1]
पीएम मोदी ने पोलैंड को अहम साझेदार करार दिया.PM ने स्पेस-AI पर पोलैंड संग मिलकर काम करने की बात कही. आज पीएम पोलैंड से ट्रेन पकड़कर यूक्रेन के लिए निकलेंगे.
नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने पोलैंड दौरे पर संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के लिए प्रधानमंत्री डोनल्ड टस्क के साथ सामने आए. इस दौरान उन्होंने बताया कि युनाइटेड नेशन में रिफॉर्म के मुद्दे पर दोनों ही देश एक मत हैं. रूस-यूक्रेन जंग और मिडिल ईस्ट में इजरायल और इरान के बीच तनाव पर पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा कि यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहा संघर्ष हम सभी के लिए गहरी चिंता का विषय है. भारत का ये दृढ़ विश्वास है कि किसी भी समस्या का समाधान रणभूमि में नहीं हो सकता. किसी भी संकट में मासूम लोगों की जान की हानि संपूर्ण मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है. हम शांति और स्थिरता की
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज का दिन भारत और पोलैंड के संबंधों में विशेष महत्व रखता है. आज 45 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने पोलैंड का दौरा किया है. मेरे तीसरे कार्यकाल की शुरूआत में ही मुझे ये सौभाग्य मिला है. इस अवसर पर मैं पोलैंड की सरकार और यहां के लोगों का विशेष आभार व्यक्त करता हूं. 2022 में, यूक्रेन संकट के दौरान भारतीय छात्रों को निकालने में आपने जो उदारता दिखाई, उसे हम भारतवासी कभी नहीं भूल सकते हैं.’
यह भी पढ़ें:- निर्भया के दरिंदों के वकील एपी सिंह अब लड़ेंगे डॉक्टर बिटिया के कातिल संजय रॉय का केस? कहा- सोचेंगे मगर एक शर्त है
मेक इन इंडिया के लिए पोलैंड का स्वागत…
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘इस वर्ष हम अपने राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. इस अवसर पर हमने संबंधों को स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है. भारत और पोलैंड के संबंध डेमोक्रेसी और रूल ऑफ लॉ जैसे साझा मूल्यों पर आधारित हैं. हम पोलैंड की कंपनियों को मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड से जुड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं. फिंटेक, फॉर्मा स्पेस जैसे क्षेत्रों में भारत ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं. हमें इन क्षेत्रों में अपना अनुभव पोलैंड के साथ साझा करने में खुशी होगी.’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत और पोलैंड अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी करीबी तालमेल के साथ आगे बढ़ते रहे हैं. हम दोनों सहमत हैं कि वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में रिफॉर्म वर्तमान समय की मांग है.’
Tags: International news, Pm narendra modi, World news
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 15:45 IST
[ad_2]
Source link