[ad_1]
मध्यप्रदेश के भिंड में स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पॉन्स फोर्स के दो जवानों का सर्च ऑपरेशन फिर शुरू कर दिया गया है। आपको बता दें कि बुधवार शाम नदी में फसे एक युवक को बचाने में जुटी टीम की नाव पानी में पलटने से बचाव दल के दो जवान पानी में डूब गए थे। फिलहाल इन्हें बचाने के लिए 100 से ज्यादा जवानों को रेस्क्यू में लगाया गया है। यह घटना देहात थाना इलाके के कचोंगरा गांव में कुंवारी नदी की है।
पानी में डूबे जवानों की तलाश करने के लिए ग्वालियर से नेशनल डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पॉन्स फोर्स की टीम तैनात की गई हैं। सर्च अभियान चलाने वाले दल ने बताया कि कल पानी का बहाव बहुत तेज था, इस कारण राहत कार्य में काफी मशक्कत हो रही थी। इसलिए आज फिर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
बचाव दल ने बताया कि किसी भी तरह के हादसे से बचने के लिए आज हम लोगों ने रस्सियों की मदद से जाल बनाया है। इसकी मदद से नदी के किनारे के साथ अंदर के 5 किमी का दायरा तलाशआ जाएगा। फिलहाल तीन नावों की मदद से 40 जवान नदी में उतरे हैं। बताया जा रहा है कि भवर में फसी नाव को बाहर निकाल लिया गया है।
नदी में बचाने के लिए गए अन्य जवानों ने बताया कि कल भंवर में नाव का इंजन बंद हो गया था। वोट पर फसे 4 लोग पानी में कूदे, मगर बहाव तेज होने के कारण किसी तरह वापस बोट पर चले गए। इसके बाद एसडीआरएफ के तीन जवान उन्हें बचाने के लिए पानी में उतरे थे, लेकिन वो भंवर की चपेट में आ गए। इनमें से एक को रस्सियों के सहारे बचा लिया गया। जबकि दो जवान पानी के तेज बहाव में बह गए ।
[ad_2]
Source link