[ad_1]
मथुरा में गंगनहर में एक लाश उतराती मिली। वह क्षत-विक्षत हालत में थी। करीब चार दिन पुरानी लग रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Mathura: मौके पर जांच करती पुलिस
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में गुरुवार की सुबह गंगनहर में क्षत-विक्षत लाश उतराती मिली। वहीं से निकल रहे लोगों ने देखा तो रुक गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। खबर फैली तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाए। आगे की कार्रवाई कर रही है।
घटना मांट थाना क्षेत्र के जाबरा ग्राम पंचायत के मजरा नया नगला के पास की है। यहां गंगनहर में अज्ञात युवक की लाश नहर में उतराती मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करक जानकारी ली। शव को नहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्रशिक्षु सीओ आचल चौहान ने बताया कि शव से करीब चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। नहर में बहकर यहां पहुंचा है। शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। शव क्षत-विक्षत हालत में है। आसपास थानों और चौकियों में सूचना भेजी गई है।
[ad_2]
Source link