[ad_1]
दिल्ली-जयपुर हाईवे सड़क पार कर रहा था युवक।
मानेसर के IMT चौक के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने शख्स को टक्कर मार दी। युवक हाईवे को पार कर रहा था तभी गुरुग्राम की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। कार चालक घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गया। वहीं
.
मिली जानकारी के मुताबिक, रेवाड़ी के गांव रोझावास निवासी मृतक बलजीत मानेसर के गांव अलियर ढाणा में अपनी बहन से मिलने आया था। इस दौरान साथ में उसका चाचा का लड़का संदीप भी था। संदीप ने बताया कि वो दोनों बस से IMT चौक मानेसर पर उतरे थे। उसके बाद दोनों हाईवे पार कर रहे थे।
इस दौरान गुरुग्राम की तरफ से एक लाल रंग की ईको स्पोर्ट गाड़ी ने बलजीत को टक्कर मार दी, टक्कर लगने के बाद बलजीत वहीं गिर गया, कार चालक के साथ उसने बलजीत को भिवाडी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद कार चालक वहां से फरार हो गया। निजी अस्पताल के डॉक्टर ने हालात गंभीर होने की बात कहकर घायल को भिवाड़ी के सरकारी अस्पताल ले जाने की बात कही, सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान बलजीत ने दम तोड़ दिया।
[ad_2]
Source link