[ad_1]
हाईवे किनारे बैठी गायों को ट्रेलर ने कुचला, 5 की मौतश, 5 घायल।
बूंदी के फोरलेन हाईवे 52 पर बसौली मोड के पास गुरुवार सुबह तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने हाईवे किनारे बैठी गायों को बुरी तरह कुचल दिया। इसके चलते पांच गायों की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गौ वंश घायल हो गये। ट्रेलर ड्राइवर को लोगो ने पकड़ लिया था,
.
हाईवे के बसौली मोड के पेट्रोल पंप के करीब सुबह 7:00 बजे के एक तेज गति से निकल रहे ट्रेलर ने ओवरटेक करते समय हाईवे की किनारे बैठी एक दर्जन गायों को अपनी चपेट में ले लिया। कुचलने से पांच गायों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि कुछ गायों को ट्रेलर बहुत दुरी तक घसीटते हुए ले गया। हादसे मे पांच गोवंश घायल हो गये। घटना के बाद आसपास के लोगों ने ट्रेलर ड्राइवर को मौके पर पकड़ लिया और घायल गोवंशों का हिंडोली गौशाला में उपचार के लिए शिफ्ट करवाया। हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर को कुछ लोगों ने पीछा करते हुए पकड़ लिया था, लेकिन वह पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया।
घटना को लेकर ग्रामीणों व सरपंच ने आक्रोश जताया और ड्राइवर के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है। इस हादसे की रिपोर्ट हिंडोली थाने में दर्ज करवाई है। इस दौरान मोहन सिंह बबलू मीणा अमोलक सांवरिया ने गौ वंश की मौत के जिम्मेदार को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की है तथा हाईवे पर गौ वंश के साथ होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए जरूरी उपाय करने की मांग की है।
कंटेंट: धर्मराज मीणा बसौली
[ad_2]
Source link